नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की न्याय व्यवस्था में बड़ा टकराव खड़ा हो गया है। सभी जिला अदालतों के वकीलों ने उपराज्यपाल (एलजी) द्वारा जारी 13 अगस्त की अधिसूचना और 4 सितंबर के नए सर्कुलर के खिलाफ 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। यह फैसला कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने लिया है, जिसके तहत अदालतों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा और वकील सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
अधिसूचना से भड़की वकील बिरादरी
13 अगस्त को एलजी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया कि पुलिसकर्मियों की गवाही पुलिस थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इस फैसले को वकीलों ने न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सीधा हमला बताया। उनका कहना है कि अदालत में प्रत्यक्ष पेशी और गवाही देना न्याय का मूलभूत सिद्धांत है, जिसे इस तरह के आदेश से कमजोर किया जा रहा है।
गृह मंत्री से हुई थी मुलाकात
इस विवाद पर 2 सितंबर को वकीलों के प्रतिनिधिमंडल और दिल्ली बार काउंसिल के सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की थी। गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पुलिसकर्मियों की गवाही थाने से नहीं करवाई जाएगी और इस संबंध में जल्द स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। लेकिन 4 सितंबर को जारी नया सर्कुलर इस आश्वासन के विपरीत निकला।
नए सर्कुलर ने बढ़ाई नाराजगी
दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से आए इस सर्कुलर में गवाहों को ‘फॉर्मल’ और ‘मैटेरियल’ श्रेणियों में बांटते हुए उनकी पेशी का निर्णय अदालत पर छोड़ दिया गया है। वकीलों का कहना है कि यह आदेश न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और आरोपी के बचाव के अधिकार के खिलाफ है।
कड़ा विरोध और आंदोलन का ऐलान
कोऑर्डिनेशन कमेटी ने इस आदेश को तानाशाहीपूर्ण और जनविरोधी करार दिया है। वकीलों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार संतोषजनक और ठोस स्पष्टीकरण नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 8 सितंबर से शुरू होने वाले इस विरोध के दौरान अदालतों में कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा और सड़कों पर तेज और आक्रामक प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।
You may also like
फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2026 : पुर्तगाल की जीत में चमके रोनाल्डो, इन देशों ने अपने नाम किए मुकाबले
गणेश विसर्जन यात्रा में खून से सनी मेरठ की सड़क, डीजे की शोर के बीच सेल्समैन को चाकुओं से गोद डाला
Baba Ramdev ने` बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
ना डॉक्टर ना` खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक
Bollywood fashion : करीना कपूर का नया साड़ी लुक ,बर्मिंघम में बिखेरा देसी ग्लैम का जलवा