राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 48वां जन्मदिन बीते रविवार को फलौदी में खास अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पायलट के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने मिलकर 48 केक काटे और जोरदार आतिशबाजी की।
युवाओं ने मिलकर काटे 48 केक
फालोदी के शेरसिंह स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पीसीसी सचिव महेश व्यास ने बताया कि वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सचिन पायलट के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने के लिए यह आयोजन किया गया। इस मौके पर युवाओं ने मिलकर 48 केक काटे और पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
आतिशबाजी ने किया स्टेडियम को रोशन
रात में आयोजित आतिशबाजी ने स्टेडियम को जगमग कर दिया, मानो रात में दिन आ गया हो। इस कार्यक्रम में फलौदी शहर के अलावा बाप, लोहावट और देचू क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई दी और कार्यक्रम को यादगार बनाया।
सचिन पायलट का राजनीतिक सफर
सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को मनाया गया। वे दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके पायलट वर्तमान में टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव के रूप में छत्तीसगढ़ प्रभारी भी हैं।
You may also like
खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत: सितारों, संगीत और खेल के रंग में रंगा जयपुर
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस मनाया
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने` सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
इंदिरा नगर में एयर कंडिशनर का पाइप चोरी कर ले गए चोर,दो दिन बाद लिखा गया मुकदमा
ढाबा बना युद्धभूमि! बिजनौर में खाना खा रहे 3 भाइयों पर कर्मचारियों का हमला, 1 की हत्या, फौजी भी घायल