हरियाणा के गुरुग्राम से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। बताया जा रहा है कि रविवार तड़के करीब सुबह 5:30 बजे तीन हमलावर बाइक से आए और सेक्टर-57 स्थित उनके निवास पर लगातार फायरिंग करने लगे। चश्मदीदों के अनुसार, घर के बाहर 25 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गईं। सौभाग्य से इस वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एल्विश यादव उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे
घटना के समय एल्विश खुद घर पर नहीं थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। हमलावर गोलियां बरसाने के बाद मौके से फरार हो गए। फायरिंग के निशान एल्विश के घर की बालकनी और दीवारों पर साफ देखे जा सकते हैं। इस अप्रत्याशित हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने घटना को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
गुरुग्राम पुलिस का बयान
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा – “रविवार सुबह सेक्टर-57 स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। वारदात के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस मामले की जांच तेजी से कर रही है।”
You may also like
किश्तवाड़ में बादल फटने के 4 दिन बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी
द हंड्रेड : बटलर-क्लासेन ने खेली तूफानी पारी, मैनचेस्टर ऑरिजनल्स की 57 रन से जीत
दक्षिण कोरिया: सियोल में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 13 घायल
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान औरंगाबाद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'गद्दी छोड़…'
वीजे से बॉलीवुड तक... रणवीर शौरी ने मेहनत और टैलेंट से बनाया हिंदी सिनेमा में खास मुकाम