पहलगाम में आतंकियों ने एक भीषण हमला किया, जिसमें 28 टूरिस्टों की जान चली गई। इसके बाद आतंकियों की तस्वीरें सामने आईं, जिनके तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े मिले। इसके बावजूद, शाहिद अफरीदी हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं। एक बार फिर उन्होंने बेतुकी बातें की हैं और दावा किया है कि भारत खुद ही अपने लोगों को मरवाता है। अब बेशर्मी की भी एक सीमा होती है। जब सच्चाई बिल्कुल साफ तौर पर सामने है, तब भी पाकिस्तान में बैठकर शाहिद अफरीदी लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं। सवाल उठता है कि शाहिद अफरीदी आखिर कितनी गिरावट दिखाएंगे?
शाहिद अफरीदी ने क्या बोला?
पहले जरा शाहिद अफरीदी के ताजा जहर को समझ लीजिए। पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि पहले एक घंटे तक तो भारतीय खुद दहशतगर्दी करते रहे, 8 लाख की फौज होने के बावजूद कोई मदद के लिए नहीं आया। और जब फौज पहुंची, तो महज 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। अफरीदी ने कहा कि यही भारत का तरीका है - खुद ही लोगों को मरवा देना और फिर खुद को निर्दोष साबित करना। उन्होंने भारत को नसीहत दी कि इस तरह का काम न करे। साथ ही कहा कि दहशतगर्दी को कोई मुल्क सपोर्ट नहीं करता और पाकिस्तान तो हमेशा से अमन की बात करता रहा है।
पहले भी दे चुके हैं बेतुके बयान
यह पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने इस तरह की बेतुकी बातें कही हैं। पहले भी उन्होंने पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को ही जिम्मेदार ठहराया था। अफरीदी ने भारतीय सेना को ‘निकम्मी’ और ‘नालायक’ करार देते हुए कहा था कि भारत में अगर पटाखा भी फटता है तो उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है। उनका कहना था कि पहलगाम जैसी घटनाओं से साफ है कि भारतीय सेना देश को सुरक्षित रखने में नाकाम है।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जब निर्दोष टूरिस्टों को निशाना बनाया गया और 28 लोगों की जान गई, तब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने कई निर्णायक फैसले लिए, जिनसे पाकिस्तान पर दबाव और बढ़ गया है।
You may also like
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ⤙
India and France Finalize ₹63,000 Crore Deal for 26 Rafale Marine Fighter Jets
हरियाणा में किसानों के लिए सोलर पंप सब्सिडी योजना की शुरुआत
ESIC: स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के कुल 558 पदों पर निकली भर्ती, इसके पास है आवेदन करने का मौका
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ⤙