उज्जैन, 17 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi के ‘वोकल फॉर लोकल’ और Chief Minister मोहन यादव के आह्वान पर उज्जैन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल की गई है.
इसी कड़ी में, उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल जैन और भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने स्वयं फुटपाथ पर व्यापार करने वाले स्थानीय व्यापारियों से विभिन्न सामग्री खरीदकर ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित किया.
जनप्रतिनिधियों को फ्रीगंज और कोला फाटक स्थित मार्केट में खुलेआम सामान खरीदते हुए देखा गया. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके.
इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव के आह्वान पर, हम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और लगातार कई वर्षों से चलाए जा रहे स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. Prime Minister मोदी, Chief Minister मोहन यादव और सभी वरिष्ठ नेताओं का आग्रह है कि देश के अंदर स्वदेशी की जागृति आनी चाहिए.
उन्होंने आगे बताया कि इस क्रम में उन्होंने बहन बाजार में पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की. विशेषकर प्रजापत बंधुओं द्वारा मिट्टी से बनाए गए दीपक खरीदे गए, साथ ही प्रसाद और अन्य स्वदेशी उत्पाद भी खरीदे. अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि खरीदने का काम इसलिए किया ताकि हमारे देश के अंदर जो प्रोडक्शन हो रहा है, उसकी बिक्री हमारे देश में हो.
यदि ऐसा हम सब मिलकर करते रहे तो देश आत्मनिर्भर बनेगा और किसी विदेशी शक्ति के सामने कभी नहीं झुकेगा. हम सिरमौर बनेंगे, और India माता, जो परम वैभव के शिखर पर पहुंचने की हम बात करते हैं, वह तभी होगा जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे और India विश्व के शिखर पर पहुंचेगा.
जनप्रतिनिधियों की इस पहल से स्थानीय छोटे व्यापारियों में उत्साह देखा गया, और यह कदम ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूती देगा.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
Automobile Tips- मारूति विक्टोरियस लॉन्च होने के महज इतने दिनों में बेच दी 4,261 यूनिट्स, जानिए किससे मिल रही हैं कड़ी टक्कर
Supreme Court On Direction To President: तमिलनाडु सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- हम राष्ट्रपति को निर्देश नहीं दे सकते; इससे पहले बिलों पर फैसला लेने के की समयसीमा तय करने पर विवाद हुआ था
मजाज लखनवी की इश्क़भरी ग़ज़लें, डिजिटल युग में भी दिलों को छूने वाली शायरी
पाकिस्तान पर भड़के राशिद खान, 3 क्रिकेटर्स की मौत पर भी जताया दुख
WhatsApp Tips- व्हाट्सएप इन फीचर्स को करना चाहिए सबको यूज, बदल जाएगा अंदाज