Mumbai , 12 अगस्त . 15-16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है, जिसकी दुनिया भर में धूम है. इस बीच प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपना नया गीत ‘ओ कान्हा रे’ जारी कर दिया है. गायिका ने बताया कि यह गीत राधा और कृष्ण के बीच के पवित्र बंधन को समर्पित है.
श्रेया की मधुर और भावपूर्ण आवाज में यह गीत भक्ति, प्रेम और कान्हा के शरारत का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है.
गीत के बोल सावेरी वर्मा ने लिखे हैं, जबकि संगीत श्रेयस पौराणिक ने दिया है. गीत में एक गोपी की शिकायतें, प्रेम, भक्ति और कृष्ण की शरारत को खूबसूरत तरीके से पेश किया गया है. श्रेया की आवाज में प्रेम और विरह की भावनाओं दोनों का पुट है. यह गीत लोक परंपरा में रचा-बसा है, जिसमें आधुनिक संगीत का हल्का स्पर्श भी है, जो इसे और भी खास बनाता है.
श्रेया ने गीत के बारे में बताया, “मैं फिल्मी और नॉन-फिल्मी म्यूजिक पर काम कर रही थी, लेकिन मुझे एक भक्ति गीत बनाने की इच्छा हुई. जन्माष्टमी के लिए मैंने राधा-कृष्ण को समर्पित यह गीत बनाया. यह मेरी संगीतमय पुष्पांजलि है, जिसे मैं भगवान कृष्ण के चरणों में अर्पित करना चाहती थी. कृष्ण मेरे लिए प्रेम और भक्ति का प्रतीक हैं. उनकी कहानियां मेरे दिल को सुकून देती हैं और मुझे नई ऊर्जा प्रदान करती हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि यह गीत उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनकी संगीतमय यात्रा के साथ-साथ एक मां के रूप में उनकी भावनाओं को भी दिखाता है. वह अपने बच्चे के साथ कृष्ण की कहानियों को साझा करती हैं.
‘ओ कान्हा रे’ प्रेम, विरह, भक्ति और शरारत का सुंदर मिश्रण है. श्रेया ने अपने प्रशंसकों से कहा, “आपका प्यार मेरे लिए अनमोल है. इस जन्माष्टमी, आइए राधा-कृष्ण के अनंत प्रेम को संगीत, नृत्य और उत्सव के साथ मनाएं.”
गीत का ऑडियो सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जबकि इसका म्यूजिक वीडियो Tuesday को देर से रिलीज होगा.
–
एमटी/एएस
You may also like
जानिए कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ गठित तीन सदस्यीय पैनल के ये जज और वरिष्ठ अधिवक्ता?
'सैयारा' की सक्सेस पर पूछा सवाल तो भड़क गए एक्टर मनोज जोशी, ऐसे पीछा छुड़ाने लगे
War 2: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर शुरुआत, Coolie से मुकाबला
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनोंˈ में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस बनाया अनोखा रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने