भागलपुर, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के तहत Tuesday को दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है.
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. महिलाओं की कतार पुरुष मतदाताओं से भी लंबी नजर आ रही है. इस बीच, भागलपुर से एक सुखद तस्वीर सामने आई, जहां एक शख्स, जो ऑक्सीजन सपोर्ट के जरिए अपना जीवन गुजार रहे हैं, वे भी अपनी पत्नी के साथ बूथ तक पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया.
दरअसल, भागलपुर विधानसभा के बूथ नंबर 109 पर डॉक्टर अरुण कुमार पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पेशे से डॉक्टर अरुण पिछले चार सालों से घर से बाहर नहीं निकलते हैं, लेकिन आज वे अपनी पत्नी के साथ व्हील चेयर पर बैठकर बूथ पहुंचे और वोट डाला. उन्होंने लोगों से भी अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई सुविधा की तारीफ करते हुए कहा कि भागलपुर के जिलाधिकारी और Police अधीक्षक खुद सभी बूथों पर घूम रहे हैं, यह अच्छी बात है. भागलपुर शहरी क्षेत्र के दुर्गा चरण हाई स्कूल मतदान केंद्र पर ऑक्सीजन लगाकर मतदान करने आए हुए मतदाता अरुण कुमार से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने मुलाकात कर बात की और उनका उत्साह बढ़ाया.
जिलाधिकारी ने भी लोगों से इनसे सीख लेने को अपील की. दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों के 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1302 उम्मीदवारों के Political भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. मतदाताओं के मतदान के लिए 45399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5326 शहरी क्षेत्र में जबकि 40073 ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित हैं.
चुनाव के दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार और महागठबंधन के 127 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like

दिल्ली विस्फोट निंदनीय, जल्द पकड़े जाएंगे दोषी: कृष्ण लाल मिड्ढा

'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' में आरिफ के संघर्ष को पर्दे पर दिखाना मुश्किल था : मुनव्वर फारूकी

पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं रविंद्र जडेजा, सालों पहले कितनी थी उनकी सैलरी?

अभिषेक बजाज ने तोड़ी चुप्पी, एक्स-वाइफ के आरोपों पर दिया करारा जवाब

गुजरात टाइटन्स का मध्यक्रम संघर्ष कर रहा है, उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी में टीम दोबारा बनानी होगी: मैथ्यू हेडन




