Next Story
Newszop

मुजफ्फरनगर : 'पगड़ी के सम्मान' में आयोजित महापंचायत में किसानों का सैलाब, राकेश टिकैत हुए बेहोश

Send Push

मुजफ्फरनगर, 3 मई . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के किसान-मजदूर सम्मान महापंचायत में किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा. यह महापंचायत ‘पगड़ी के सम्मान’ के मुद्दे पर बुलाई गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए.

जनसभा स्थल पर किसानों का जोश देखते ही बन रहा था, लेकिन इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अचानक बेहोश हो गए. मंच पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तत्काल उन्हें संभाला.

महापंचायत के बाद सभी किसान पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल की ओर रवाना हुए. राकेश टिकैत ने घोषणा की कि अब आगे की कार्रवाई की रूपरेखा टाउन हॉल से ही तय की जाएगी.

बता दें कि शुक्रवार को टाउन हॉल पर ही एक विवादित घटना हुई थी, जहां राकेश टिकैत की पगड़ी उछाल दी गई थी. इस घटना को लेकर उनके कार्यकर्ताओं में भारी रोष है और किसानों ने इसे सम्मान पर हमला बताया है. इसी के विरोध में आज यह विशाल महापंचायत आयोजित की गई. इस दौरान धक्का-मुक्की में टिकैत की पगड़ी गिर गई थी और वह जमीन पर गिरते-गिरते बचे. मौके पर मौजूद पुलिस और भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाला था.

राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा था कि उन पर यह हमला पूर्व नियोजित था, कुछ राजनीतिक दल करवा रहे हैं. अगर यह जनता का आक्रोश होता तो इस तरह नियंत्रित नहीं होता. ये चाहते हैं कि किसान आंदोलन को यहीं से कमजोर कर दिया जाए, लेकिन “न आंदोलन कमजोर होगा, न हम”.

उन्होंने कहा था कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जवाब ट्रैक्टर मार्च से दिया जाएगा. टिकैत ने एलान किया कि वह ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

किसान-मजदूर सम्मान कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक अतुल प्रधान, केराना से सांसद इकरा हसन, रालोद विधायक राजपाल बालियान, और मदन भैया समेत कई प्रमुख नेता एवं सर्व समाज के लोग मंच पर मौजूद रहे.

डीएससी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now