नई दिल्ली, 21 अप्रैल . देश में आज सिविल सर्विस डे मनाया जा रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने सिविल सर्विस डे की बधाई दी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “सिविल सर्विस डे पर देश के सभी सिविल सेवा अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं. देश के विकास और व्यवस्था के सुचारु संचालन में सिविल सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सिविल सेवा अधिकारी शासन और जनता के बीच सेतु की तरह काम करते हैं. संसद और विधान सभाओं में विधायिका जो कानून बनाती हैं, उन्हें जमीन पर उतारने और पालन करवाने में सिविल सेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “हर वर्ष भारतीय सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी भारत की संसद में स्टडी विजिट के लिए आते हैं. संसदीय कार्यप्रणाली पर उन्हें दक्ष बनाने के लिए लोकसभा का शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राइड ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन करता है. इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों से मिलकर, उनसे संवाद कर सुखद अनुभव होता है. देश के लिए युवा अधिकारियों के प्रगतिशील दृष्टिकोण को जानकर खुशी होती है.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स के जरिए सिविल सर्वेंट्स की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को नमन किया. उन्होंने लिखा, “समाज व राष्ट्र की प्रगति के आधार सभी कर्तव्यनिष्ठ सिविल कार्मिकों को ‘सिविल सेवा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण ही आपके कार्यों की सबसे बड़ी पहचान है. आप सभी के अथक परिश्रम और ईमानदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन को नित नई गति मिलती है.”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “प्रगति, गरीब के उत्थान एवं प्रशासनिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से लोककल्याण के प्रयासों को समर्पित राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोकसेवकों के कठोर परिश्रम, लगन और प्रतिबद्धता से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. आप सभी विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प साकार करने में उल्लेखनीय योगदान दें, मेरी मंगलकामनाएं हैं.”
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक सेवकों के योगदान को सराहा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी सिविल सेवकों को ‘भारतीय सिविल सेवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी कर्मठता और नवाचार की भावना प्रशासनिक तंत्र को अधिक सक्षम बनाती है और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनती है. ‘आत्मनिर्भर हिमाचल’ एवं ‘समृद्ध राज्य’ के निर्माण में आपका योगदान अत्यंत सराहनीय और महत्वपूर्ण है.”
बता दें कि हर साल 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया जाता है. यह दिन सिविल सेवकों को उनके योगदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शराबी को सिर्फ 10 दिन खिलाएं यह चीज, जिंदगी भर के लिए शराब छोड़ देगा ∘∘
लाइफ स्टाइल: इस विटामिन की कमी से काली हो जाएगी आपकी त्वचा, जानें उपाय
दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात : गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की नर्मदा परिक्रमा, कहा- रामबन में फंसे गुजराती परिवार को सुरक्षित लाएंगे
मनोरंजन: तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या ने अभिषेक-आराध्या के साथ फैमिली फोटो पोस्ट की