Mumbai , 13 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress काजल राघवानी और सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्म ‘प्रेम विवाह’ को लेकर सुर्खियों में हैं. Monday को काजल ने Actor के साथ तस्वीर पोस्ट की.
काजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरविंद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों नवविवाहित जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में काजल नई-नवेली दुल्हन के लुक में सजी-धजी दिख रही हैं, जबकि अरविंद शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं, दोनों के गले में वरमाला हैं.
काजल ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “‘प्रेम विवाह’ लो जी, शादी का खर्चा बचाने में कामयाब रहे. जल्द ही ‘प्रेम विवाह’ लेकर आएंगे.”
पोस्ट को देख प्रशंसक कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कई यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि ये तस्वीर उनकी शूटिंग की हो सकती है.
फिल्म ‘प्रेम विवाह’ में काजल और अरविंद मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह जोड़ी पहले भी फिल्म ‘प्रतिबंध’ में एकसाथ काम कर चुकी है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
फैंस इस नई फिल्म में उनकी जोड़ी को फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं, जबकि रोशन सिंह इसके निर्माता हैं. शर्मिला आर. सिंह इस प्रोजेक्ट की सह-निर्माता हैं.
फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, रामू साजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रीना सिद्दीकी, धीरेंद्र धर्मा, दीपिका सिंह, सपना यादव, सुप्रिया, सबनम, सन्नी, धर्मेंद्र, अंकिता, मुस्कान और आशीष यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के लिए मनोरंजन का जबरदस्त डोज लेकर आएगी.
काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती ने लाखों दिल जीते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल की हालिया रिलीज फिल्में ‘डायन पतोहिया’, ‘मुनिया’, ‘लाडली बहू’, ‘अमीरों का दहेज’, और ‘Gujaratी बहू’ हैं. उनकी फिल्म ‘बड़की दीदी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो चुका है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
डॉ. अंबेडकर के धर्म परिवर्तन की 90वीं वर्षगांठ पर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की मांग
Nobel Prize In Economics 2025 : जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
रोजर मूर: जेम्स बॉन्ड के पीछे की कहानी और भारत से उनका खास रिश्ता
ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
IND vs WI 4th Day Highlights: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब किया परेशान, फिर भी जीत के करीब टीम इंडिया, आखिरी दिन बनाने होंगे 58 रन