नागपुर, 17 अक्टूबर . भारतीय टीम और Maharashtra की सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे ने इतिहास रच दिया है. नवगिरे ने महिला टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. Friday को महिला टी20 ट्रॉफी में नवगिरे ने 34 गेंद पर शतक लगाया.
Friday को महिला टी20 ट्रॉफी में नवगिरे ने 34 गेंदों में शतक लगाया और 35 गेंदों पर 106 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. नवगिरे का शतक 300 से अधिक स्ट्राइक रेट वाली एकमात्र महिला टी20 शतक है. इस पारी की बदौलत Maharashtra ने नागपुर में पंजाब को आठ ओवर पहले ही हरा दिया.
पूर्व में महिला टी20 का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम था. डिवाइन ने जनवरी 2021 में ओटागो के खिलाफ वेलिंगटन के लिए 36 गेंदों पर शतक लगाया था. उस पारी में डिवाइन ने 38 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे.
नवगिरे के सामने पंजाब की गेंदबाज बेहद साधारण और असहाय नजर आईं. नवगिरे की आक्रामकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे विकेट के लिए मुक्ता नागरे के साथ उन्होंने 103 रन की नाबाद साझेदारी की. इसमें मुक्ता के सिर्फ 6 रन थे. नवगिरे ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के जड़े.
पुणे से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में Maharashtra के सोलापुर जिले के मिरे की रहने वाली नवगिरे ने पहली बार महिला टी20 ट्रॉफी के 2022 संस्करण के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था, जब उन्होंने नागालैंड के लिए 35 छक्के लगाए थे. वह अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 76 गेंदों में 162 रनों की पारी के दौरान महिला टी20 मैच में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली भारतीय भी बनीं.
बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने गी नवगिरे को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली-स्ट्रीट में India के लिए पदार्पण का मौका दिलाया था. अक्टूबर 2022 में खेले गए महिला एशिया कप के बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है. वह India के लिए छह मैच खेल चुकी हैं. विमेंस प्रीमियर लीग में वह यूपी वॉरियर्स के लिए खेलती हैं और तीन सीजन की 24 पारियों में 419 रन बना चुकी हैं.
नवगिरे भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बनना चाहती हैं.
–
पीएके
You may also like
Automobile Tips- मारूति विक्टोरियस लॉन्च होने के महज इतने दिनों में बेच दी 4,261 यूनिट्स, जानिए किससे मिल रही हैं कड़ी टक्कर
Supreme Court On Direction To President: तमिलनाडु सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- हम राष्ट्रपति को निर्देश नहीं दे सकते; इससे पहले बिलों पर फैसला लेने के की समयसीमा तय करने पर विवाद हुआ था
मजाज लखनवी की इश्क़भरी ग़ज़लें, डिजिटल युग में भी दिलों को छूने वाली शायरी
पाकिस्तान पर भड़के राशिद खान, 3 क्रिकेटर्स की मौत पर भी जताया दुख
WhatsApp Tips- व्हाट्सएप इन फीचर्स को करना चाहिए सबको यूज, बदल जाएगा अंदाज