New Delhi, 12 सितंबर . भारत निर्वाचन आयोग ने Friday को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए New Delhi में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में इस कार्यशाला का उद्घाटन किया.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चुनावों से जुड़ी कानूनी, तथ्यात्मक और नियम आधारित जानकारी को समय पर और सही ढंग से प्रसारित करने के महत्व पर जोर देना है. इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय चुनाव संविधान के अनुसार हों और इस प्रक्रिया के बारे में जनता को सटीक जानकारी मिले.
हाल के दिनों में चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में गलत सूचनाएं सामने आईं. कार्यशाला में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में संचार प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा हुई. इसमें बताया गया कि तथ्य-आधारित प्रतिक्रियाओं के माध्यम से भ्रामक जानकारियों का मुकाबला करना है ताकि जनता को गुमराह होने से बचाया जा सके.
यह कार्यशाला 9 अप्रैल और 5 जून 2025 को भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान में आयोजित हुए दो पिछले कार्यक्रमों से मिली सीख को और आगे बढ़ाएगी. इसका उद्देश्य मतदाताओं और अन्य हितधारकों को समय पर सत्यापित और प्रामाणिक जानकारी सुनिश्चित करने के लिए एक दूरदर्शी रणनीति तैयार करना है.
भारत निर्वाचन आयोग ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि इस कार्यशाला में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CEO कार्यालयों के मीडिया नोडल अधिकारियों (MNO) और social media नोडल अधिकारियों ने भाग लिया.
हाल ही में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है. चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में इसकी तारीखों की घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग त्योहारों को भी ध्यान में रखते हुए चुनाव तारीख तय कर सकता है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
सिर्फ चौकों-छक्कों से 108 रन,Phil Salt ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रात में क्या खाएं: चावल या रोटी? जानिए कौन है सेहतमंद
बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन की चर्चा, नतालिया और नगमा की विदाई संभव
एशिया कप 2025: सलमान आग़ा ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दी आत्मविश्वास भरी चेतावनी
Video: OMG! ये कैसा जुगाड़, अंडरवियर से बना बैग टांग कर युवती खरीद रही सब्जियां, वीडियो हो रहा जमकर वायरल