New Delhi, 8 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी ने आरोप लगाया है कि मलिक को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए अस्पताल की मांग की थी.
आम आदमी पार्टी ने इसे जनता की आवाज को दबाने की साजिश बताया है और सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर उंगली उठाई है.
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी बयान में कहा गया, “जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक अपने इलाके में एक अस्पताल की मांग कर रहे हैं. लेकिन जनता के हक की इस आवाज को दबाने के लिए केंद्र की पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. यह सरासर तानाशाही और जनता की आवाज को दबाने वाली कार्रवाई है.”
इस मसले पर दिल्ली के पूर्व Chief Minister और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए एमएलए को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं. वो हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. जेल, धमकियां और साजिशें, ये सब ‘आप’ के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं.”
पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने इस गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. social media पर भी ‘फ्रीमेहराजमलिक’ ट्रेंड कर रहा है.
इस घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह मेहराज मलिक की रिहाई तक संघर्ष जारी रखेगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में Monday को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मेहराज मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया. मलिक जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Bank Jobs 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनने का मौका, निकली नई भर्ती, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी
हरियाणा IPS पूरन कुमार मामले में SC/ST एक्ट की धारा जोड़ी गई
IND vs SA: गिल बाहर, श्रेयस को मौका, तिलक-रिंकू की एंट्री, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
होटल में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में` बदली, भरोसा जीतकर मंगवाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर.