Mumbai , 16 सितंबर . Actor शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही सिनेमा की दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन वह अपने social media के जरिए फैंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं. उन्होंने Tuesday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया.
मीरा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में मिरर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो वह जिम आउटफिट पहने हुए हैं, जिससे देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह एक्सरसाइज करके लौटी हैं या फिर करने जा रही हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “मॉर्निंग ब्लूज बाय.”
मीरा राजपूत social media पर अपनी जिंदगी की छोटी-बड़ी झलकियां साझा करती रहती हैं. चाहे वह फिटनेस, फैशन, या फिर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम हो, वह हमेशा अपने फॉलोअर्स को प्रेरित करती हैं.
इससे पहले मीरा ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह अपने चेहरे पर फ्रेशनेस और ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी का इस्तेमाल करती हैं.
उन्होंने बताया कि वह हल्दी को बेसन, दही, या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में लगाती हैं, जिससे उनके चेहरे पर निखार बना रहता है.
उन्होंने एक अन्य ‘डू इट योरसेल्फ’ हैक बताया था. मीरा ने कहा था कि एक चम्मच शहद में दो चुटकी हल्दी मिलाएं. अब इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. इसे सिर्फ 20 मिनट लगा रहने दें और फिर पानी से धोकर साफ कर लें. इस नुस्खे से त्वचा चमकदार रहेगी.
बता दें कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में गुरुग्राम में शादी की थी. उस वक्त मीरा सिर्फ 20 साल की थीं. दोनों की अरेंज मैरिज थी. शाहिद को पहली ही मुलाकात में मीरा काफी पसंद आ गई थीं, लेकिन मीरा ने हां कहने में करीब छह महीने लगाए. साल 2016 में इस कपल ने बेटी मिशा का स्वागत किया. इसके बाद साल 2018 में बेटे जैन ने जन्म लिया.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी` है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम` रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू