Bhopal , 6 अगस्त . मध्य प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के आक्रामक तेवर बने हुए है. कांग्रेस विधायकों ने Wednesday को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले पर विधानसभा में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायक पुलिस जवानों की वर्दी पहनकर पहुंचे थे.
कांग्रेस ने राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. कांग्रेस ने इस भर्ती घोटाले को व्यापमं पार्ट-दो बताया है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की. सिंघार ने आरोप लगाया कि यह घोटाला व्यापम पार्ट दो है और इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.
उन्होंने सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. विधानसभा परिसर में पहुंचे कांग्रेस विधायक कांस्टेबलों की खाकी वर्दी और नेता प्रतिपक्ष सिंघार स्वयं सफेद वर्दी और टोपी लगाए हुए थे. इतना ही नहीं सीटी भी बजा रहे थे. उनकी वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी हुई थी.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नौ लाख लोगों ने कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किए थे, छह लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी, मगर ऐसे लोग कांस्टेबल बन गए जिन्होने परीक्षा तक नहीं दी थी. बगैर परीक्षा दिए कांस्टेबल बनने वालों की संख्या आठ सौ से ज्यादा है. इस पूरी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और कांग्रेस विधायक नित नए अंदाज में विधानसभा परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते है.
कांग्रेस विधायक कभी हाथ में प्रतीकात्मक तौर पर गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे थे तो वहीं भैंस के आगे विधायकों ने बीन बजाई थी. कुल मिलाकर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन लगातार किए जा रहे है.
–
एसएनपी/एएस
The post मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों का पुलिस की वर्दी पहनकर प्रदर्शन appeared first on indias news.
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, परिवार संग भेंट कर 'ऑपरेशन महादेव' पर की चर्चा