New Delhi, 3 नवंबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वह चाहें तो हमास को तुरंत खत्म कर देंगे. अमेरिकी President ने इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू की जमकर तारीफ भी की.
ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने अच्छा व्यवहार नहीं किया, तो उसे तुरंत खत्म किया जा सकता है. अगर मैं हमास को निशस्त्र करना चाहूंगा तो मैं यह तुरंत कर दूंगा. उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. वे यह जानते हैं.
पीएम नेतन्याहू को लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर पहले कभी दबाव नहीं डाला गया. मुझे नहीं लगता कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है. मैंने उन पर दबाव डाला.
ठीक एक दिन पहले अमेरिका ने एक वीडियो फुटेज जारी कर हमास पर आरोप लगाया था कि वे गाजा में आम लोगों की मदद के लिए जो सहायता भेजी जा रही है, उसे लूट रहे हैं. हालांकि हमास ने अमेरिका की ओर से लगाए गए इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था. हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में एक सहायता काफिले को लूटने के अमेरिकी आरोप झूठे हैं.
हमास द्वारा संचालित गाजा Government के मीडिया ऑफिस ने कहा था, “अमेरिकी सेंट्रल कमांड के आरोप झूठे हैं. उनके पास सबूतों का अभाव है और ये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है.”
संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल कमांड (सीईएनटीसीओएम) द्वारा इस सप्ताह के अंत में एक ड्रोन वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें Friday को दक्षिणी गाजा पट्टी में एक सहायता ट्रक को लूटते हुए संदिग्ध हमास कार्यकर्ताओं को दिखाया गया था.
सीईएनटीसीओएम ने एक बयान में कहा, “दक्षिणी इजरायल के किर्यत गत शहर में स्थित अमेरिकी नेतृत्व वाले नागरिक सैन्य समन्वय केंद्र (सीएमसीसी) ने उत्तरी खान यूनिस में गाजावासियों को आवश्यक सहायता पहुंचाने वाले एक सहायता ट्रक को लूटते हुए संदिग्ध हमास कार्यकर्ताओं को देखा.”
–
केके/वीसी
You may also like

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारत की चैंपियन टीम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद की मुलाकात... व्हीलचेयर पर पहुंची प्रतिका रावल

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में




