Patna, 16 अक्टूबर . जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने Thursday को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि उनके साथ भी माता-पिता का आशीर्वाद है और इसीलिए उनके सामने विपक्षी दल का कौन सा उम्मीदवार है और क्या चुनौती है, यह मायने नहीं रखता.
तेज प्रताप यादव के हाथों में उनकी दादी की तस्वीर थी, जिसे दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके आशीर्वाद के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरे माता-पिता और दादी का आशीर्वाद है. मेरे गुरु वृंदावन से मेरे साथ हैं. महुआ की जनता मुझे बुला रही है और मैं उनके लिए जा रहा हूं.
Wednesday को तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी और उनकी बहन मीसा भारती मौजूद थीं.
जब तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या वे अपने नामांकन के दौरान माता-पिता की अनुपस्थिति को मिस कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं और मेरी दादी का आशीर्वाद मेरे साथ है. उनकी तस्वीर मेरे पास है और मैं उनके आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ रहा हूं.
तेज प्रताप ने कहा कि जब माता-पिता, दादी और गुरु का आशीर्वाद हो तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती. मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं. महुआ की जनता मुझे बुला रही है और मैं उनके लिए वहां जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि महुआ की जनता का प्यार और समर्थन उनके साथ है, और वह उनके लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन शक्ति जनता दल का गठन किया.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की बड़ी उपलब्धि; 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना का 112 स्टेशनों तक विस्तार
शराब और बीयर के साथ ये चीजें खाना होता है` सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात
भारत के युवा ही राष्ट्र की सच्ची ताकत हैं : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
बांग्लादेश का इस्लामी भीड़ के शासन की ओर बढ़ना पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय: रिपोर्ट
आईजीएनसीए में 'जनसत्ता के प्रभाष जोशी' पुस्तक का लोकार्पण