पटना, 1 मई . आगामी जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर अब क्रेडिट लेने की होड़ मची है. कांग्रेसी जहां पार्टी के नेता राहुल गांधी के दबाव में निर्णय लेने की बात कह रहे हैं, वहीं राजद खुद इसका श्रेय लेने को लेकर आतुर है.
इसी बीच, जातीय जनगणना के निर्णय को लेकर गुरुवार को बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उत्सव मनाया गया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जश्न के माहौल के बीच पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पटाखे जलाकर खुशियां मनाई. इस दौरान ढोल की थाप पर कांग्रेस के नेता झूमते नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की तस्वीर को दूध से नहलाया.
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में जो जातीय जनगणना कराने का संकल्प लिया था, उसे केंद्र सरकार को पूरा करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव के कारण केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा को लेकर उत्सव मनाया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “देश में जातीय जनगणना होनी है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पूरे देश में घूम-घूमकर जातीय जनगणना को लेकर लोगों को जगाया. लोकसभा में उन्होंने संकल्प लिया था कि हम जातीय जनगणना करा कर रहेंगे. कांग्रेस के दबाव में केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को मान लिया. मैं केंद्र सरकार को भी बधाई देता हूं कि उसने यह मांग मान ली.”
उन्होंने कहा, “यह श्रेय लेने का मामला नहीं है. सामाजिक न्याय में एससी, एसटी, ओबीसी को जातीय जनगणना से लाभ होगा. राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर दो साल से संघर्ष कर रहे थे. यह फैसला संविधान की भी रक्षा करेगा.”
उल्लेखनीय है कि आगामी जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटाखे फोड़े थे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का निधन, कवयित्री जिन्होंने राजस्थान से निकल कर देश की राजनीति में बनाई अहम जगह
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए रखा 218 रनों का लक्ष्य
होम फर्स्ट फाइनेंस को चौथी तिमाही में बड़ा प्रॉफिट, 25.4% की वार्षिक बढ़ोतरी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद महंगा हुआ केसर, 5 लाख रुपये किलो तक पहुंचा भाव!..
काले तिल के उपाय: धन, स्वास्थ्य और सुख के लिए प्रभावी तरीके