Patna, 26 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने पंद्रह साल तक लालू के परिवार को सत्ता दी. इस दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुए और केवल 94,000 लोगों को Governmentी नौकरी मिली.
सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. जब लालू Chief Minister बने, तो पक्षपात का चलन शुरू हुआ. इसके बाद जब वे देश के रेल मंत्री बने, तो नौकरियां पैदा करने के बजाय जमीन के सौदे शुरू हो गए.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में 18 लाख से ज्यादा लोगों को Governmentी नौकरी मिली. एनडीए Government ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. यही वजह है कि बिहार के लोग एक ऐसी Government को पहचानते हैं जो काम करती है, विकास करती है, अच्छी सड़कें बनाती है, हर घर में बिजली पहुंचाती है और पीएम मोदी के ‘डबल इंजन’ शासन के तहत प्रभावी ढंग से काम करती है.”
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में लालू यादव के परिवार की पहचान भ्रष्टाचार और चोरी से जुड़ी है. जब वे Chief Minister बने तो वे चोरी में लग गए. उन्होंने बेजुबानों का चारा खा लिया और जब वे रेल मंत्री बने, तो उन्होंने नौकरी के बदले जमीन लेना शुरू कर दिया.
नीतीश कुमार ने लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किया. इसलिए बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि एक तरफ चुनावी घोषणा और हथकंडे वाले लोग हैं और दूसरी विकास करने वाली Government.
तेजस्वी यादव के पोस्टर पर बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि नायक कौन है और खलनायक कौन है. लोग लालू यादव के परिवार को खलनायक मानते हैं, जिन्होंने बिहार को लूटा, इसकी आर्थिक स्थिति खराब की और इसकी समृद्धि को नष्ट किया.”
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि याद रखिए, यह लोकतंत्र है. लोकतंत्र में सिर्फ बोलना ही काफी नहीं है. नीतीश कुमार और मोदी की Government काम भी करती है, नीतियों को लागू करती है और लोगों को सीधा लाभ पहुंचाती है. वहीं विपक्ष के लोग सिर्फ बातें करते हैं और आलोचना करते हैं.
–
एमएस/वीसी
You may also like

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें ताजा रेट

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की




