सतना, 14 मई . मध्य प्रदेश के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बुधवार को सतना में विरोध-प्रदर्शन और कुलपति के पुतले का दहन किया.
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अधीन रीवा के अलावा अन्य जिलों के महाविद्यालय आते हैं, जिनमें सतना भी शामिल है.
विश्वविद्यालय की प्रशासनिक लापरवाहियों और शैक्षणिक अव्यवस्थाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सतना ने प्रदर्शन किया. परिषद ने शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय की गंभीर खामियों को उजागर किया.
प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने शासकीय कन्या महाविद्यालय (गर्ल्स कॉलेज) के पास कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन छात्रों की शिक्षा और भविष्य को लेकर हो रही लापरवाही के खिलाफ चेतावनी स्वरूप है.
ज्ञापन में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम घोषित किए बिना ही आगामी परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं. हजारों छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है, छात्र-छात्राओं को नतीजे का इंतजार है. इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय द्वारा बिना कुलसचिव के हस्ताक्षर वाली अंकसूचियां वितरित की जा रही हैं.
सीसीआई और प्रैक्टिकल के अंक कॉलेजों से भेजे जाने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं किया गया. परीक्षा केंद्रों में बिना पूर्व सूचना के प्रश्नपत्र निरस्त कर दिए जाते हैं, जिससे छात्राओं को भारी असुविधा होती है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी समस्याएं सुनने को तैयार नहीं हैं और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रहे हैं.
अभाविप ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय ने समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो परिषद बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी. छात्र-छात्राओं की समस्या के लिए परिषद का संघर्ष जारी रहेगा.
–
एसएनपी/पीएसके
You may also like
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?
राजस्थान के इस जिले में तैयार होगी प्रदेश की दूसरी मिल्क और फूड टेस्टिंग लैब, मिलावटखोरी पर कसेगा शिकंजा
Ranveer Singh Takes the Lead in Don 3 as Filming Commences
राहुल गांधी का दरभंगा दौरा: पुलिस ने रोका कार्यक्रम
बेटी को सुलाने गए पापा की खुद ही लग गई आंख, जब कमरे में आई मां तो बच्ची को देख हो गई शॉक, बजा दी पति की बैंड!