Patna, 28 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए 2010 वाली सफलता को 2025 भी दोहराएगा. माहौल साफतौर पर एनडीए के पक्ष में है और बिहार की जनता Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में एनडीए के लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है क्योंकि लोग जानते हैं कि अगर जंगलराज वापस आया तो एक बार फिर नागरिकों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. अपराधी, माफिया और दंगाई बम, पिस्तौल और एके-47 लेकर खुलेआम घूमेंगे और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा.
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार कहा था कि राहुल गांधी Prime Minister पद का चेहरा हैं, और राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहलवाया कि तेजस्वी यादव Chief Minister पद का चेहरा हैं. लेकिन लोग अक्सर ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखते हैं. कोई खुद को Prime Minister बनते देखता है, कोई खुद को Chief Minister बनते देखता है, लेकिन जब वे जागते हैं, तो वास्तविकता वही रहती है, वे वही हैं, जो वे थे. बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार नहीं सौंपेगी और इसे फिर से जंगलराज की आग में जलने नहीं देगी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि मैं कह सकता हूं कि 2025 में एनडीए के लिए माहौल वैसा ही है जैसा 2010 में था. एनडीए यहां बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां न तेजस्वी यादव हैं और न राहुल गांधी, यहां चल रही है पीएम मोदी और सीएम नीतीश की आंधी.
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चुनाव आयोग की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत और समर्थन करता हूं और इसके लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं. हर घुसपैठिए का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए. जिन लोगों का निधन हो चुका है उनके नाम भी हटाए जाने चाहिए और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा नागरिकों के नाम जोड़े जाने चाहिए.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

नाबालिग छात्रा को मार्केट से किया किडनैप, 10 घंटे तक बंधक बना कार में गैंगरेप, फरीदाबाद की घटना रोंगटे खड़े कर देगी

Box Office: 'एक दीवाने की दीवानियत' की बजट से डबल कमाई, OTT से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' तोड़ेगी Stree 2 का भ्रम

pakistan: कप्तानी से हटाते ही रिजवान हुए नाराज, नहीं किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन

Nitish Katara Murder Guilty Dead: दिल्ली के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी सुखदेव पहलवान की मौत, यूपी के कुशीनगर में अज्ञात वाहन ने ली जान

आ गया सोना खरीदने का सही समय! पीक से 13,000 रुपये नीचे आ चुकी है कीमत, जानिए नया रेट




