मुंबई, 24 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं. वह जितनी सुंदर मॉडर्न आउटफिट्स में लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत साड़ी में दिखती हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया. फोटो में वह ब्लैक प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं बड़े ईयररिंग्स के साथ बालों का बन बनाया हुआ है. फोटो में वह अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘रंगीला’ के टाइटल सॉन्ग का इस्तेमाल किया है.
इस गाने को आशा भोसले और आदित्य नारायण ने गाया है, वहीं म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.
पोस्ट में उन्होंने कुछ पुरानी फोटो शेयर कीं, जो उनके पिता ने खींची थीं. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘मैं बनूंगी मिस स्टार ऑफ द वर्ल्ड’
अपने कैप्शन में अंकिता ने लिखा- ‘बचपन के सपने को साकार करना वाकई बहुत बड़ी बात है. खास तौर पर यह गाना और इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर, जो मेरे पापा ने ली थी.. क्या यादें हैं.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं. शो में दोनों की नोक-झोंक फैंस को खूब पसंद आती है.
बता दें कि अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ नाम के रियलिटी शो से की थी. इसमें वह कंटेस्टेंट थीं. इसके बाद 2009 में उन्हें एकता कपूर का सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ ऑफर हुआ, जिसमें उन्होंने अर्चना देशमुख का रोल निभाया और घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इस शो में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे.
स्मॉल स्क्रीन पर छाने के बाद उन्होंने बिग स्क्रीन पर भी किस्मत आजमाई. कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में झलकारी बाई का किरदार निभाया. इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
WBBSE Madhyamik Result 2025 to Be Announced on May 2: Here's How to Check Your Scores
मुस्कान बेबी का 'गज का घूंघट' पर गदर डांस! सफेद सूट में मचाया ऐसा बवाल, भीड़ हुई बेकाबू
राजस्थान के इस जिले में पूर्ण नहरबंदी लागू! जिले के 873 गांव और 10 शहरों में अब एकांतरे मिलेगा पेयजल
मंत्र: रोज सुबह उठने के तुरंत बाद बोले ये लाइन का मंत्र, पूजा पाठ करने की भी कोई जरुरत नहीं ♩
रविवार को लाल चीटीं को खिला दे 1 चीज, घर में कभी झगड़े नहीं होंगे, गरीबी हो जाएगी कोसों दूर. गरीबी दूर करने का उपाय ♩