इटावा, 23 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक पर्व भाई दूज मनाया. इस अवसर पर उन्होंने इटावा में अपनी इकलौती बहन कमला देवी के घर जाकर तिलक करवाया और आशीर्वाद लिया. यह पारिवारिक परंपरा शिवपाल हर साल पूरी श्रद्धा के साथ निभाते हैं.
भाई दूज के दिन सुबह करीब 10 बजे शिवपाल सिंह यादव इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में अपनी बहन कमला देवी के घर पहुंचे. वहां कमला देवी ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ अपने भाई का तिलक किया. उन्होंने शिवपाल को लड्डू खिलाया और उनकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की.
इस दौरान घर में भावनात्मक और आत्मीय माहौल रहा. परिवार के अन्य सदस्य भी इस खास पल के साक्षी बने.
शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर अपनी बहन के प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता अनमोल है और भाई दूज का पर्व इस रिश्ते को और मजबूत करता है. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने इस परंपरा को पूरी सादगी के साथ निभाया. उनके साथ मौजूद परिवारजनों ने भी इस पर्व की खुशी में हिस्सा लिया.
भाई दूज का त्योहार यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है, जो दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए तिलक करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं.
शिवपाल की यह परंपरा न केवल उनके परिवार की एकता को दर्शाती है, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी भाई-बहन के रिश्ते की महत्ता को उजागर करती है. वहीं, इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी शिवपाल की सादगी और पारिवारिक मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की.
–
एसएचके/पीएसके
You may also like
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा