New Delhi, 3 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए भाषण पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन असल में खतरा राहुल गांधी के Political करियर को है.
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की India विरोधी सोच खतरे में है. देश के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है. India आत्मनिर्भर, मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल के मॉडल पर आगे बढ़ रहा है. India लगातार विकास के पथ पर बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने विकसित India का सपना देखा था, वह बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है और India 2047 तक विकसित India बन जाएगा.
महबूबा मुक्ती पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा मुक्ती देश के युवाओं को बहका कर सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन उनको ये नहीं पता कि अब ये नहीं होने वाला है. दिल्ली विश्वविद्यालय में उत्तराखंड, लद्दाख, कश्मीर, केरल सहित कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में दिखा दिया है कि अब कोई देश विरोधी ताकत के साथ नहीं है.
GST पर गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में GST कम होने से लोगों को फायदा हो रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों को हो रहा है. इससे देश आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि GST कम होने से हर सेक्टर में अच्छी बिक्री हो रही है. नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. India कुछ सोचता है तो वह करके दिखाता है.
भाजपा नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि Prime Minister ने जिस तरह से देश को आत्मनिर्भरता और देश में बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए कहा था, वह पूरा होने जा रहा है. आने वाले समय में मेक इन इंडिया की वस्तुओं की अच्छी बिक्री देखने को मिलेगी.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
काठमांडू आने-जाने वाली लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं तीन दिन के लिए निलंबित
भारी बारिश के कारण नेपाल में काठमांडू व अन्य हवाईअड्डों पर विमान सेवाएं प्रभावित
India Beat West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराया, पारी और 140 रन से जीत दर्ज की
जितनी उम्र उतने ही लो इस देसी` चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ
क्या बिग बॉस 19 में सलमान खान की क्लास से बच पाएंगे कंटेस्टेंट? जानें क्या होगा आज के एपिसोड में!