New Delhi, 15 अक्टूबर . बांग्लादेश के चटगांव में करीब 35 सालों के बाद छात्र संघ एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है. 35 साल बाद चटगांव विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (सीयूसीएसयू) और हॉल यूनियनों के चुनाव Wednesday को हो रहे हैं.
सीयूसीएसयू के सातवें चुनाव के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही काउंटिंग भी शुरू हो जाएगी.
वोटिंग के बीच पूरे परिसर में चौदह एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर काउंटिंग के लाइव अपडेट दिखाए जाएंगे.
विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय संघ के परिणाम व्यवसाय प्रशासन संकाय से घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही हॉल यूनियन के परिणाम संबंधित केंद्रों से घोषित किए जाएंगे.
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, यूनिवर्सिटी के कुल 27,518 छात्र वोटिंग करेंगे, जिनमें से 16,189 पुरुष और 11,329 महिलाएं हैं.
बांग्लादेशी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार बता दें, इस सातवें सीयूसीएसयू चुनाव में 27,516 मतदाता और 908 उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें से 415 उम्मीदवार 13 पैनलों और स्वतंत्र नामांकन के माध्यम से 26 केंद्रीय परिषद सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
व्यवसाय प्रशासन, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और कला एवं मानविकी सहित पांच संकायों के 15 केंद्रों पर वोटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए सीयूसीएसयू भवन में एक अतिरिक्त वोटिंग सेंटर बनाया गया है.
चुनाव आयोग ने 60 कमरों में 700 बूथ बनाए हैं, जिनमें से प्रत्येक में पांच मतपेटियां और पांच एजेंट होंगे. हर केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा 500 मतदाताओं को अनुमति है.
उपाध्यक्ष (वीपी) पद के लिए 24, महासचिव (जीएस) पद के लिए 22 और सहायक महासचिव (एजीएस) पद के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. अन्य विभागों में खेल, संस्कृति, प्रकाशन, कल्याण, अनुसंधान और आईटी शामिल हैं. प्रत्येक हॉल और हॉस्टल यूनियन में 14 पद हैं, जिनमें कुल 908 उम्मीदवार हैं.
प्रत्येक मतदाता पांच मतपत्रों पर अधिकतम 40 वोट डालेगा. मतों की गिनती ऑप्टिकल मार्क रीडर (ओएमआर) प्रणाली के माध्यम से की जाएगी.
इसके अलावा, आने-जाने की सुविधा के लिए, छात्रों के लिए 11 शटल ट्रेन और 30 बसों की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए 1,700 कर्मियों को तैनात किया गया है. चटगांव यूनिवर्सिटी की स्थापना 1966 में हुई थी. इसने पहला सीयूसीएसयू चुनाव 1970 में आयोजित किया था. वहीं, आखिरी चुनाव 8 फरवरी, 1990 को हुआ था.
–
केके/डीएससी
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम