हैदराबाद, 23 अप्रैल . भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते जा रहे हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 41वें मैच में बुमराह ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के लसिथ मलिंगा के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी की.
लगभग एक दशक से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने स्पेल की अंतिम गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने खतरनाक हेनरिक क्लासेन को आउट किया. मैच में बुमराह का यह एकमात्र विकेट था. लेकिन यह विकेट ऐतिहासिक साबित हुआ. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लिए और दिग्गज मलिंगा की बराबरी की.
यह मैच बुमराह का मुंबई के लिए 138वां आईपीएल मैच था. इस सीजन में मुंबई ने अपने गेंदबाजों के साथ रोटेशन नीति अपनाई. बुमराह की गेंदबाजी कौशल का टीम ने नियमित रूप से लाभ लिया.
बुमराह और मलिंगा के बाद, हरभजन सिंह 127 विकेट के साथ मुंबई के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि मिशेल मैक्लेनाघन (71) और कीरोन पोलार्ड (69) शीर्ष पांच में शामिल हैं.
बुमराह के इस रिकॉर्ड की बदौलत वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं, जिनके नाम 214 विकेट हैं. पीयूष चावला (192) और भुवनेश्वर कुमार (189) तीसरे स्थान पर हैं.
बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर का स्पेल किया. इस स्पेल में बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने 39 रन लुटाए. लेकिन, एक विकेट लेने में सफल रहे. इस विकेट के साथ ही उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया.
बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी यूनिट के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. मुंबई को जब-जब विकेट की जरूरत होती है. बुमराह विकेट दिलाकर टीम की जरूरत को पूरा करते हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ♩
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ♩
जेल में बंद युवती की गर्भावस्था से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
हसीन जहां का हलाला पर विवादित पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… ♩