Odisha, 10 नवंबर . Odisha की नुआपड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा. इसी बीच बीजेडी प्रमुख और Odisha के नेता प्रतिपक्ष नवीन Patnaयक ने आरोप लगाया कि India निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशानिर्देशों के बावजूद भाजपा के बाहरी नेता और कार्यकर्ता अब भी निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “एक सच्चे लोकतंत्र की पहचान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से होती है, लेकिन नुआपड़ा में मतदान से 48 घंटे पहले शुरू हुई मौन अवधि के दौरान गंभीर उल्लंघन सामने आ रहे हैं. इसके अलावा प्रशासन द्वारा माओवादी प्रभावित इलाकों में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.”
बीजद प्रमुख ने यह भी दावा किया है कि जब स्थानीय नेताओं ने इन कथित गतिविधियों का विरोध किया, तो Police ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके अनुसार, यह जिला प्रशासन और Police की पक्षपातपूर्ण भूमिका को दर्शाता है, जिससे चुनावी निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
नवीन Patnaयक ने कहा, “यदि ऐसी कार्रवाइयां जारी रहीं तो नुआपड़ा में होने वाला उपचुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचा सकता है और जनता का चुनावी प्रक्रिया से विश्वास डगमगा सकता है.”
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव आयोग के नियमों को सख्ती से लागू कराया जाए और सभी बाहरी Political नेताओं को तत्काल निर्वाचन क्षेत्र से हटाया जाए. इसके साथ ही जिला प्रशासन और Police को निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए जाएं.
Patnaयक ने कहा, “India का लोकतंत्र हमारे पूर्वजों के बलिदानों की विरासत है और इसकी पवित्रता बनाए रखना हर संस्था, विशेषकर चुनाव आयोग का दायित्व है.” उन्होंने नुआपड़ा उपचुनाव की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए तत्काल और ठोस कार्रवाई की अपील की.
नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा कुल 101 बूथों को संवेदनशील और 57 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया है. इन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

दोबारा गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहतीं सुनीता, तंग आकर जोड़े हाथ, बोलीं- ऐसा पति!

मप्रः मिसाल प्रोजेक्टम का तीसरा चरण प्रारंभ, अब विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे प्राध्यापक

सिर्फ 2ˈ बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒

रोज़ केˈ खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

मप्रः ऑपरेशन नयन”- डिजिटल अपराधों के विरुद्ध पुलिस की सख्त और संवेदनशील पहल




