रांची, 13 अक्टूबर . दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश होने से रांची के युवक पीयूष पुष्प की दर्दनाक मौत हो गई. 20 वर्षीय पीयूष रांची के अरगोड़ा कटहल मोड़, लाजपत नगर के निवासी और रांची स्थित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पूर्व शिक्षक टीएन साहू के पुत्र थे.
बताया गया कि ट्रेनिंग के दौरान विमान उड़ाते समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल पीयूष को जोहानसबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
पीयूष दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित वालकैन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग ले रहा था. कुछ महीने पहले ही उसने इस कोर्स में दाखिला लिया था और उसका सपना था कि ट्रेनिंग पूरी कर देश लौटकर पायलट बने. इंस्टीट्यूट की ओर से Sunday देर रात विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु की सूचना परिवार के लोगों को दी गई.
होनहार युवक की असामयिक मृत्यु से माता-पिता और परिजन गहरे शोक में हैं. जोहानसबर्ग में भारतीय दूतावास के माध्यम से पीयूष का पार्थिव शरीर India लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पीयूष रांची स्थित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का पूर्व छात्र था.
परिजनों के अनुसार, वह बचपन से ही विमानन क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर बेहद उत्साही था. पीयूष ने हाल ही में अपने पिता से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही फ्लाइंग सर्टिफिकेट हासिल कर लेगा. दुर्घटना कैसे और किन वजहों से हुई, इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.
उसके निधन की खबर मिलते ही अरगोड़ा लाजपत नगर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पड़ोसी, शिक्षक और सहपाठी बड़ी संख्या में साहू परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीयूष एक होनहार, मेधावी और अनुशासित छात्र था.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया