संभल, 21 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राजद के साथ मुकाबले को ‘फ्रेंडली फाइट’ बताया है, वहीं कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर तीखा प्रहार किया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूट चुका है, उसमें पलीता लग चुका है. कोई भी लड़ाई फ्रेंडली नहीं होती, और जहां फ्रेंडली होती है, वहां लड़ाई नहीं होती. राहुल गांधी का यह ‘फ्रेंडली फाइट’ वाला फॉर्मूला पूरी तरह फेल साबित हुआ है.
उन्होंने कहा कि इसी ‘फ्रेंडली फाइट’ के चक्कर में कांग्रेस एक–एक कर राज्यों से मिटती चली गई. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस खत्म हुई, बिहार में खत्म हुई, Odisha में खत्म हुई और दिल्ली में भी कांग्रेस का नामोनिशान नहीं बचा. राहुल गांधी के इस ‘फ्रेंडली फाइट’ वाले कॉन्सेप्ट ने कांग्रेस को हर राज्य में कमजोर कर दिया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साफ कहा कि बिहार में गठबंधन अब केवल नाम भर का रह गया है. उनके मुताबिक, ”असलियत यह है कि बिहार में गठबंधन टूट चुका है.”
Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दीयों पर खर्च करने के बजाय वो पैसा गरीबों पर लगाया जाए.
आचार्य प्रमोद ने कहा कि अखिलेश यादव एक बड़े और समझदार नेता हैं, लेकिन दीपावली के दिन हिंदुओं को चर्च भेजने जैसी बात करना उनकी समझ से परे है. अगर चर्च पर इतना ही ध्यान है और उनकी आस्था है, तो वह स्वयं चर्च चले जाएं. उन्हें हिंदुओं की आस्था और भारतीय संस्कृति पर प्रहार करने का कोई अधिकार नहीं है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
कराची से ग्वादर तक, अरब सागर बन जाएगा पाकिस्तानी नौसेना का कब्रगाह... INS Vikrant से पीएम मोदी के संदेश के मतलब समझिए
एसआईआर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज से
पूर्व प्रधानमन्त्री ओली की पार्टी का कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी के घर में आगजनी के आरोप में गिरफ्तार
इंडिया ए टीम में सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह? फॉर्म नहीं कुछ और ही है वजह
आपके टूथब्रश पर होते हैं करोड़ों बैक्टीरिया, कब इसे बदल देना चाहिए?