अगली ख़बर
Newszop

बिहार में कांग्रेस के बिना इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं: पप्पू यादव

Send Push

पूर्णिया, 8 अक्टूबर . बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने Wednesday को एक प्रेस वार्ता में महागठबंधन के सीट बंटवारे और बिहार की सियासी हालात पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को नसीहत दी कि अगर वह महागठबंधन का नेतृत्व करना चाहता है तो उसे बड़ा दिल दिखाना होगा.

पप्पू यादव ने सुझाव दिया कि आरजेडी को 100 से कम सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, जबकि शेष सीटें कांग्रेस, माले और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच बांट दी जानी चाहिए.

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे खासकर सीमांचल क्षेत्र में अधिक सीटें मिलनी चाहिए. कांग्रेस के बिना इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं है.

पप्पू यादव ने जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर ना तीन में हैं, ना तेरह में. वे बस इस इंतजार में हैं कि दूसरे दलों के नेता आएं, ताकि वह उन्हें टिकट दे सकें.”

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए में आपसी फूट साफ दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) न तो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को और न ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को तवज्जो दे रही है.

उन्होंने दावा किया कि जेडीयू में Chief Minister नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर घमासान मचा हुआ है और भाजपा इसे रोकने की कोशिश में जुटी है.

चुनाव आयोग पर भी पप्पू यादव ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा को पिछले दरवाजे से सत्ता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने एनडीए के नेताओं के सम्मान की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन को एकजुट होकर जनता के हित में काम करना चाहिए.

एकेएस/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें