नूरपुर, 21 सितंबर . Himachal Pradesh में नूरपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अजय महाजन ने भारी बारिश से प्रभावित नूरपुर की पंचायत ममूह गुरचाल के गांवों मलकवाल, ठेहड़ और गुरचाल कतेरा का दौरा किया. उन्होंने Government से हरसंभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया.
पूर्व विधायक अजय महाजन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. महाजन ने गांव में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया.
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि रास्ते और बिजली के कम वोल्टेज की वजह से लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिस पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. अजय महाजन ने जल्द एक नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने को कहा.
पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने महाजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही गांव में पुलिया का निर्माण हो पाया है, जिससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी नहीं होती है.
पीड़ित महिला रानो बीबी ने बताया कि बारिश में उनका घर गिर गया है, जिसके बाद से वह बाहर ही रह रही है. इसी तरह सुरजीत सिंह ने भी अपने घर के गिरने और रहने की जगह न होने की समस्या बताई, जिस पर महाजन ने कहा कि प्रशासन और Government से जल्द बात कर लोगों की समस्या दूर की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. नुकसान की रिपोर्ट जल्द ही Government को भेजी जाएगी और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
अजय महाजन ने कहा कि जहां-जहां रास्ते खराब हो गए हैं, उन्हें सही करने के लिए प्रशासन से कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या दूर करना Government की प्राथमिकता है.
इस मौके पर पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह, उप प्रधान सुभाष सिंह, जगदीश सिंह, अशोक शर्मा, युवा कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष नसीब सिंह व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
—
एसएके/वीसी
You may also like
job news 2025: बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, जान ले योग्यता
मजेदार जोक्स: इतने दिन स्कूल क्यों नहीं आए?
बहती नाक के साथ Shahid Kapoor` ने Kangana Ranaut को किया था किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
डूसू के अध्यक्ष पद का चुनाव रद्द करने की मांग पर हाई कोर्ट का दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस
जीएसटी दरों में कटौती आज से लागू: क्या-क्या हुआ सस्ता