उज्जैन, 2 अक्टूबर . उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह घाट पर विसर्जन अनुष्ठान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
हादसे से पूरे बड़नगर क्षेत्र में शोक की लहर है. सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की.
घटना Thursday दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु नदी किनारे अंतिम अनुष्ठान कर रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के पास खड़ी थी. इसी दौरान 12 वर्षीय बच्चा ट्रैक्टर के केबिन में चढ़ गया और गलती से इग्निशन की चाबी घुमा दी. अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. देखते ही देखते ट्रॉली समेत उसमें बैठे लोग तेज बहाव में बह गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी पानी में डूबने लगे. ग्रामीणों के साथ ही मौके पर पहुंची Police और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों में से दो बच्चे 16 वर्षीय पृथ्वी राज और 8 वर्षीय वंश ने गौतमपुरा अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, 10 वर्षीय अमीश और 6 वर्षीय अंश की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इंदौर के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. शुभम नाम का एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं.
Chief Minister मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
अतिरिक्त Police अधीक्षक अभिषेक रंजन ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि लापता लोगों को ढूंढ़ने और घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Lakshmi Vastu Tips : बर्बादी से बचना है तो घर में कभी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी रहेंगी खुश
Multibagger Stocks : दशहरा पर निवेशकों की किस्मत चमकी, इन स्टॉक्स ने बाज़ार में मचाया तहलका
IND vs AUS: शमी, सिराज की वापसी, रोहित कप्तान, नितीश रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
Minor Heart Attack: क्या है माइनर हार्ट अटैक? इसके लक्षण क्या हैं? जानें यहाँ
हिमाचल को केंद्र सरकार की सौगात, कोटखाई और पांवटा साहिब में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय