ग्रेटर नोएडा, 16 सितंबर . Police कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं Police उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मिया खान तथा अपर Police उपायुक्त ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जारचा परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई.
इस गोष्ठी की अध्यक्षता एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा अजीत कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और आपसी सौहार्द बनाए रखने का था.
एसीपी अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान हैं. इनका वास्तविक महत्व तभी है जब इन्हें शांति, भाईचारे और कानून का पालन करते हुए मनाया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, दुष्प्रचार या धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे social media पर भी संयम बरतें और बिना सत्यापन के किसी भी संदेश या पोस्ट को साझा न करें. यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो तुरंत Police को सूचित करें. गोष्ठी में मौजूद लोगों ने Police प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे और अपने मोहल्लों व इलाकों में लोगों को भी जागरूक करेंगे.
Police अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त Police बल की तैनाती की जाएगी और गश्त भी बढ़ाई जाएगी. अंत में Police ने सभी से अपील की कि त्योहारों को आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए मनाया जाए. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर की पहचान हमेशा सौहार्द और सहयोग की रही है, और यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसे बनाए रखें.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
अमेरिकी मॉडल के दांत की कीमत 17 लाख रुपये, जानें क्यों है इतना महंगा
विशाखापत्तनम स्टेडियम बनेगा खास, मिताली राज और रवि कल्पना के नाम होंगे स्टैंड
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने दी नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे बिहार में चुनाव की...
French Prime Minister Sebastien Lecornu Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा, एक महीने के अंदर ही छोड़ दी कुर्सी
Delhi Pollution Alert: राजधानी में फिर सक्रिय हुआ DSS मॉडल, लेकिन 2021 के डाटा ने पूर्वानुमानों की सटीकता लगाया प्रश्नचिन्ह