कोलंबो, 5 अक्टूबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Pakistan को Sunday को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में 88 रन से हरा दिया. क्रांति गौड़ ने घातक गेंदबाजी से India की जीत की राह आसान की. उन्हें उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद क्रांति गौड़ ने कहा, “विश्व कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे गांव के लोगों को इस पर गर्व होगा. उन्होंने मैच देखने के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई है.” 22 साल की क्रांति गौड़ मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा से संबंध रखती हैं. क्रांति के राष्ट्रीय टीम में आने के बाद उनका मूल स्थान चर्चा में आ गया है.
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए और Pakistan के खिलाफ India की धमाकेदार जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
मैच की बात करें तो, टॉस गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना ने 23 और प्रतीका रावल ने 31 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर India को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.
248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistan की टीम 43 ओवर में 159 पर सिमट गई.
Pakistan की तरफ से सिद्रा अमीन एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रहीं, जो भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सकीं. अमीन ने 106 गेंद पर 1 छक्का और 9 चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली. नतालिया परवेज ने 46 गेंद पर 33 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक नहीं पहुंच सकीं.
क्रांति गौड़ के अलावा दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like
CCL Vacancy 2025: सरकारी कंपनी के साथ करियर शुरू करने का मौका, 1180 पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई एग्जाम नहीं
नीतीश कुमार क्या 'फ़्रीबीज़' की राह पर हैं? विपक्ष बजट को लेकर उठा रहा सवाल
Gold And Silver Rate: बाजार में क्या है सोने और चांदी की कीमत?, खरीदने से पहले यहां देख लीजिए
कश्मीर घाटी पहुंचे भारत भर के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उमर ने स्वागत किया
IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में हारेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी