चेन्नई, 6 अक्टूबर . तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए. इस हादसे के बाद चेन्नई के नीलांकरै इलाके में स्थित Actor से राजनेता बने विजय के आवास के आसपास Police सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) से लेकर उनके घर तक की सभी गलियों में Police तैनात कर दी गई है, बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सात प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
Police ने विजय के घर के एंट्री गेट पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है. केवल अधिकृत वाहनों जैसे एम्बुलेंस, खाद्य वितरण सेवाओं और डाक कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इलाके में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है, और उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देकर हटाया जा रहा है.
कई प्रशंसक विजय के घर के बाहर खड़े होकर तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन Police उन्हें वहां से हटा रही है. यह सुरक्षा व्यवस्था करूर से जुड़े प्रचार वाहन को जब्त करने की अफवाहों के बीच तैनात की गई है, जो वर्तमान में उनके घर पर खड़ा बताया जा रहा है.
बता दें कि करूर घटना को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य Government से पूछा था कि विजय द्वारा रैली के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को क्यों न जब्त किया जाए. Police ने कहा था कि वह किसी भी समय वाहन को जब्त कर सकती है.
First Information Report में टीवीके के पदाधिकारियों पर भीड़ प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिसमें जिला सचिव मथियाझागन समेत कई को गिरफ्तार किया गया. Police का दावा है कि विजय का वाहन देरी से पहुंचा, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई.
इससे पहले विजय ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 20 लाख तथा घायलों को 2 लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
Jokes: पति-पत्नी रात को टहलने निकले, अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा कि अब उन्हें वो काट लेगा… पढ़ें आगे
SMS fire incident: सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपए, अस्पताल अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट को हटाया
भारती सिंह ने साझा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
JEE Mains 2026: Registration Dates and Essential Information for Candidates
राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की जांच हो: निशिकांत दुबे