रांची, 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने Friday को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराया. उन्होंने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए सशक्त राष्ट्र और राज्य के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया.
राज्यपाल ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में झारखंड नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे में देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा होगा. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पूर्व राज्यपाल ने सशस्त्र बलों की संयुक्त परेड का निरीक्षण किया. राज्यपाल गंगवार ने कहा कि राज्य में नक्सल हिंसा के मामलों में पिछले कुछ वर्षों में 75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और अब नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं के साथ विकास की रफ्तार तेज हो रही है.
राज्य में चल रही विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि Chief Minister ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले एक साल में 1,200 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में 3.5 लाख घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए, जबकि जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल का पानी मिला है.
शिक्षा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि 5,000 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया गया है. 2,500 से अधिक स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए गए हैं और 400 ई-लाइब्रेरी स्थापित हुई हैं. विश्वविद्यालयों में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान दिया जा रहा है. औद्योगिक विकास पर राज्यपाल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में राज्य में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला, जिसमें खनिज, ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर शामिल हैं. उद्योगों के लिए भूमि, बिजली और एकल खिड़की प्रणाली से अनुमति की प्रक्रिया आसान की गई है.
महिला सशक्तिकरण के मोर्चे पर राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 3.8 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज और प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है. इन समूहों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और महिलाओं की आय में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में जिला अस्पतालों में 150 से अधिक अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए और 500 से ज्यादा डॉक्टर व नर्सों की नियुक्ति हुई.
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 35 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है. पर्यटन विकास पर राज्यपाल ने कहा कि देवघर, पारसनाथ, नेतरहाट और पटगांवा जलप्रपात जैसे स्थलों का उन्नयन किया जा रहा है. इको-टूरिज्म और साहसिक पर्यटन के तहत 1,200 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है.
–
एसएनसी/केआर
You may also like
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बेटी है ऋषभ पंत की दीवानी, फिलहाल DPL में मचा रही हैं तहलका
आईपीएल 2025: आरसीबी की खिताबी जीत के बाद विराट- भुवनेश्वर की दोस्ती ने ली नई करवट
बहू ने अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षाˈ कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
भारत 'ए' महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज जीती