Mumbai , 24 सितंबर . ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है. इस शो में अब सभी कंटेस्टेंट का गेम खुलकर सामने आ रहा है. हाल ही में अमाल मलिक का असली चेहरा सबके सामने आया था.
अब सभी कंटेस्टेंट ने नए कप्तान अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच, तान्या मित्तल ने उन्हें बहुत अच्छा एक्टर तक बता दिया है.
‘बिग बॉस 19’ का एक लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने शेयर किया है. इसमें बिग बॉस अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर कंटेस्टेंट की राय पूछते हैं.
वीडियो में कुणिका सदानंद कहती दिख रही हैं कि वह अभिषेक की कप्तानी से खुश हैं. इसके बाद Actress अशनूर कौर उनकी बात से सहमत होते हुए कहती हैं, “कई जो मुद्दे बन सकते थे, उनको अभिषेक ने वहीं सुलझा दिया.”
इसके बाद कंटेस्टेंट बसीर अली ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि वह अशनूर, गौरव खन्ना और कुनिका की राय से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मुद्दों को उठते ही दबा देना कप्तानी नहीं है. वह घर के कप्तान बनने के काबिल नहीं है.”
इसके बाद तान्या मित्तल की बारी आती है. वह बिना किसी लाग-लपेट के अशनूर और अभिषेक पर निशाना साधते हुए कहती हैं, “मुझे लगा अशनूर की कप्तानी बहुत अच्छी थी, पर सात दिन अभिषेक ने बहुत अच्छी एक्टिंग की.”
वहीं, अमाल मलिक ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि क्या करना है और क्या कहना है, जिस पर बशीर ने अभिषेक को ‘कठपुतली कप्तान’ कहा.
इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि अधिकतर घरवालों को अभिषेक की कप्तानी पर विश्वास नहीं है.
‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी जैसे कंटेस्टेंट बंद हैं.
देखना है कि इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में किस-किस को नॉमिनेट किया जाता है और कौन ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकलेगा. सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
मायावती रैली से पहले आजम खान से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, खत्म होगी 'नाराजगी'
Women's Cricket WorldCup: इंदौर में भी खेले जाएंगे महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के पांच मैच, मुकाबले से पहले महाआर्यमन सिंधिया करेंगे स्टेडियम का दौरा
Petrol Diesel Price: 5 सितंबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम, देश के बड़े शहरों की कीमतें भी आई सामने
WhatsApp का नया धमाका, अब 19 भाषाओं में तुरंत ट्रांसलेट होंगे चैट मैसेज, जानें कैसे?
UP: सिद्धार्थनगर में 50 साल पुराना मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, BJP सांसद जगदंबिका पाल ने CM योगी को मिलाया फोन, उठाई आपत्ति