मुंबई, 25 अप्रैल . संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. इस खबर के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं.
शर्मिन सहगल ने प्रेग्नेंसी के चलते इन दिनों एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. परिवार के करीबी मित्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डिलीवरी के बाद वह जल्द काम पर लौटेंगी. बता दें कि उन्होंने नवंबर 2023 में बिजनेसमैन अमन मेहता से लंदन में शादी की थी. शादी के डेढ़ साल बाद यह कपल पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है.
शर्मिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थीं और कैप्शन में लिखा था- ”हमने शादी कर ली है.. एक परफेक्ट फोटो ढूंढ़ना बड़ा स्ट्रगल वाला काम है. मेरा मानना है कि जब आप अपनी लाइफ में खास पलों को जी रहे होते हैं, तो उसे संजोकर रखना जरूरी होता है. लेकिन यह एक इमोशन है और इसे हमेशा कैद नहीं किया जा सकता है, पर इसे हमेशा महसूस तो किया जा सकता है. यहां नई शुरुआत और एक-दूसरे के साथ मिलकर हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश है!’
एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो वह फिल्ममेकर दीपक सहगल और बेला भंसाली की बेटी हैं और संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं. उन्होंने साल 2024 में वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से डेब्यू किया और ‘आलमजेब’ का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.
वहीं एक्ट्रेस के पति अमन मेहता इटली में टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं. उन्होंने बॉस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सात दिनों में कर सकी है केवल इतनी कमाई
आयुष म्हात्रे का नेट सेशन देख खुद जडेजा भी हुए हैरान, कैमरे के सामने की जमकर तारीफ
Chhattisgarh Heatwave Update: Temperatures Soar Across State, Yellow Alert Issued in 11 Districts
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को भारत बुलाने पर तोड़ी चुप्पी
Pahalgam Attack: हमले शामिल दो आतंकियों पर कार्रवाई, एक घर बम से उड़ाया तो दूसरे पर चला बुलडोजर