सरायकेला, 10 अगस्त . झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एनएच 220 पर Sunday को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मुरुमडीह पुलिया के पास खड़ी एक ब्रेकडाउन हाइवा से बाइक के टकराने के कारण हुई. मृतकों की पहचान जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ निवासी लखन कुमार (27 वर्ष), संजय लोहार (22 वर्ष) और राजू शांडिल्य (23) के रूप में हुई है.
बताया गया कि तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल से चाईबासा की ओर जा रहे थे. मुरुमडीह लेकड़ा-कोचा मोड़ के पास पहुंचते ही सड़क किनारे खड़ी ब्रेकडाउन हाइवा के पिछले हिस्से से उनकी बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने चाईबासा-राजनगर मार्ग को मुरुमडीह के पास जाम कर दिया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों ने मुआवजा देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सूचना पाकर राजनगर के अंचल अधिकारी (सीओ) और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से वार्ता शुरू की. प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एनएच-220 पर भारी वाहनों के किनारे खड़े रहने के कारण इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिस पर स्थानीय लोग कई बार चिंता जता चुके हैं.
–
एसएनसी/एएस
The post झारखंड : सरायकेला में सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत appeared first on indias news.
You may also like
'वंदे भारत ट्रेन' से पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी
राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे : रुचि वीरा
एक रिक्शा चालक की कहानी: कैसे एक भले इंसान ने बचाई एक लड़की की जान
छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 11 अगस्त काे हाेगा 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान
हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए पीएमटी व पीईटी 11 अगस्त से