New Delhi, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान Thursday को संपन्न हो गया. इसी बीच कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की साफ-साफ लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए Government को वापसी का मौका न देने का मन बना लिया है और इस बार माहौल पूरी तरह बदलाव के पक्ष में है.
तनुज पुनिया ने से कहा, “बिहार के लोग इस बार महागठबंधन को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं. वे चाहते हैं कि नई दिशा मिले, नई राजनीति दिखे और एक ऐसा शासन आए जो सच में जनता की जरूरतों और समस्याओं को समझे. जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की लहर स्पष्ट है.”
राहुल गांधी द्वारा जारी उस वीडियो को लेकर भी तनुज पुनिया ने प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस नेता ने देश के युवाओं, विशेषकर जेन-जी, से बड़ी संख्या में बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की थी. राहुल गांधी पर लगाए जा रहे नेपाल वाले बयान के आरोपों को तनुज पुनिया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बिल्कुल तथ्य के साथ युवाओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने केवल यही कहा कि देश में सबसे बड़ी आबादी युवा वर्ग की है और देश के भविष्य का फैसला भी वही करेंगे. इसमें नेपाल या किसी भी तरह का कोई विदेशी संदर्भ नहीं है. ये तो बस युवाओं को लोकतंत्र बचाने, नई राह चुनने और सच का साथ देने की अपील थी.”
बिहार के पहले चरण में भारी मतदान और युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर तनुज पुनिया ने कहा कि यह साफ संकेत है कि जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है.
पुनिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि 2014 के बाद से भाजपा गैरकानूनी तरीके से Government बनाने का काम कर रही है. बिहार के मतदाता इस बार विकास, शिक्षा, रोजगार और बेहतर शासन की उम्मीद के साथ वोट कर रहे हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

Who Is Sunil Yadav: कौन हैं सुनील यादव जो JNU छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर जीते

ऐश्वर्या राय बच्चन ने जीती हक की लड़ाई, किसे मुंह की खानी पड़ी? ₹4 करोड़ के विवाद की पूरी स्टोरी

भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद बोले नेता, एनडीए के पक्ष में माहौल

विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए युवा दे रहे योगदान: मुख्यमंत्री

कोसमर्रा डेंजर प्वाइंट के पास एक ही दिन में दो घटना, चार घायल




