New Delhi, 1 नवंबर . भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) के 1990 बैच के अधिकारी राजकुमार अरोड़ा ने Saturday को वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) का पदभार ग्रहण किया. इस नियुक्ति से पहले, राजकुमार अरोड़ा रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के पद पर कार्यरत थे.
राजकुमार अरोड़ा को रक्षा अधिग्रहण, वित्तीय नीति, लेखांकन, लेखा परीक्षा, बजट और कार्मिक प्रबंधन के क्षेत्रों में गहरा अनुभव है. उन्होंने India Government में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अपर सचिव, रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण विभाग में वित्त प्रबंधक (वायु) और वित्त मंत्रालय में निदेशक शामिल हैं.
उन्होंने पूर्ववर्ती आयुध फैक्ट्री बोर्ड में सदस्य (वित्त) के रूप में व रक्षा लेखा विभाग के विभिन्न कमानों और क्षेत्रीय कार्यालयों में एकीकृत वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है.
–
डीसीएच/
You may also like

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिरे

जोधपुर हादसे में 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

नवाचार और राष्ट्रनिर्माण के नए संकल्प के साथ आईआईटी कानपुर ने मनाए उत्कृष्टता के 66 वर्ष

US Tariffs Impact: धड़ाम, धड़ाम, धड़ाम... टैरिफ तोड़ रहा भारत की कमर, चीन-वियतनाम को बढ़त, ये 'झटका' रिपोर्ट कैसी?

खानेˈ से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒




