Lucknow, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फर्जी परमिट के जरिए India और नेपाल के बीच बस संचालन करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से फर्जी भारत-नेपाल यात्रा परमिट, लैपटॉप, बस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. Police दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राम प्रसाद लम्सल निवासी जनकपुरी, थाना सागरपुर, New Delhi और बाले थापा उर्फ बालकिशन निवासी कोहिमा (नागालैंड) के रूप में हुई है.
एसटीएफ ने राम प्रसाद को बागवानी भवन के गेट के पास थाना सागरपुर, New Delhi से गिरफ्तार किया, जबकि चालक बाले थापा को किसान पथ, Lucknow से हिरासत में लिया गया. आरोप है कि दोनों फर्जी परमिट तैयार कर अवैध रूप से India और नेपाल के बीच बस सेवा चला रहे थे.
इस मामले में सहायक संभागीय अधिकारी अलीगढ़ ने थाना बन्नादेवी में अभियोग दर्ज कराया था. उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त के पत्र के आधार पर एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू की. एसटीएफ के पर्यवेक्षक लाल प्रताप सिंह, अपर Police अधीक्षक, Lucknow के निर्देशन में टीम ने गहन छानबीन की और फिर ये कार्रवाई की.
जांच के दौरान पता चला कि राम प्रसाद फर्जी परमिट बनवाकर अंतरराष्ट्रीय बस चलवा रहा है. इस मामले में निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय की टीम सक्रिय रही, जिसमें विनोद सिंह, रणधीर सिंह, प्रशांत सिंह और शेरबहादुर शामिल थे.
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद सामग्री में 7 भारत-नेपाल यात्रा परमिट भी शामिल हैं. इसके अलावा लैपटॉप और मोबाइल से यह जानकारी मिली कि बस संचालन और परमिट बनाने का सारा नेटवर्क इन्हीं दो लोगों के माध्यम से चल रहा था.
एसटीएफ के अधिकारियों ने कहा कि यह गिरफ्तारी अवैध अंतरराष्ट्रीय परिवहन के मामलों में बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक