शामली, 18 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के शामली जिले में Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. Police और कुख्यात बदमाश नफीस उर्फ मुदा के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नफीस को ढेर कर दिया गया है.
Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ Saturday सुबह थाना कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा के जंगलों में देर रात हुई. बदमाश नफीस काफी दिनों से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे.
मृत बदमाश नफीस उर्फ मुदा की पहचान कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल के रूप में हुई है और बदमाश नफीस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
Police के अनुसार नफीस हत्या, लूट, डकैती, नकली करेंसी के धंधे और रंगदारी जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल था. इसका कई बार नाम नकली करेंसी के लेन-देन में भी आया है. Police काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी.
एसपी शामली ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नफीस अपने साथियों के साथ भभीसा के जंगलों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर Police ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद जंगल में बदमाशों और Police के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
मुठभेड़ स्थल से Police ने एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. नफीस के साथ मौजूद अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. Police ने इन फरार बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं और सघन अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी शामली ने कहा कि नफीस लंबे समय से Police के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसके मारे जाने से न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने में भी मदद मिलेगी. Police अब फरार साथियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. आस-पास के जिलों में भी फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है. जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए Police प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. जिले को भय मुक्त बनाना Police का काम है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
अलीगढ़ में स्टार क्रिकेटर 'रिंकू सिंह' और 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से पटाखों की धूम
पाक-अफगान तनाव कम करने में मदद के लिए तैयार: ईरान
क्या रोहित शर्मा 2027 वनडे विश्व कप तक खेल पाएंगे? – जानिए उनकी फिटनेस और फॉर्म की सच्चाई
अलीगढ़ में स्टार क्रिकेटर 'रिंकू सिंह' और 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से पटाखों की धूम
खतरनाक फायर परफॉर्मेंस का वीडियो हुआ वायरल, लड़की झुलसी