New Delhi, 14 अगस्त . कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर Supreme court के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला.
पवन खेड़ा ने कहा कि Supreme court ने अपने आदेश में आधार की वैधता को एक बार फिर से मान्य किया है और निर्देश दिया है कि जिन 65 लाख लोगों को एसआईआर सूची से बाहर रखा गया है, उनके नाम और बाहर किए जाने के कारणों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए.
पवन खेड़ा ने कहा, “हम Supreme court के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं. यह आदेश न केवल लोकतंत्र को मजबूत करता है, बल्कि पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है. जिन लोगों को सूची से बाहर रखा गया है, उनके साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा की साजिशों के खिलाफ हमें सतर्क रहना होगा. ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.” खेड़ा ने इस फैसले को लोकतंत्र को जीवित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.
इसके साथ ही पवन खेड़ा ने उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी करारा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. पवन खेड़ा ने कहा, “1938 में हिंदू महासभा ने गुजरात में अपने अधिवेशन में ‘टू नेशन थ्योरी’ का सबसे पहले जिक्र किया था. अगर उस समय हिंदू महासभा से जुड़े लोग विभाजन के पक्ष में थे, तो आज का दिन उनके लिए पश्चाताप का दिन होना चाहिए.”
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को ऐतिहासिक तथ्यों से परे और राजनीति से प्रेरित बताया. खेड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध रही है. भाजपा और उसके सहयोगी संगठन इतिहास को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी जनता से अपील की कि वे ऐसी ताकतों के खिलाफ सजग रहें जो समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन
3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए कीˈ 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री पतिˈ भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
दरगाह के पीर ने बेटा होने का झांसा देकर, महिला के इस अंग में ठोक दी इंच लंबी कील