ढाका, 19 अगस्त . बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई के प्रदर्शनों में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों ने Tuesday को ढाका स्थित सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार असीफ नजरुल के इस्तीफे की मांग की.
प्रदर्शन की शुरुआत नेशनल प्रेस क्लब से हुई, जहां से जुलूस निकालकर प्रदर्शनकारी सचिवालय पहुंचे और वहां धरना दिया. इससे इलाके में भारी जाम लग गया.
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, “इस्तीफा दो, इस्तीफा दो, असीफ नजरुल इस्तीफा दो”, “एक ही मांग, एक ही बात, असीफ नजरुल इस्तीफा दो”, “हत्यारे बाहर घूम रहे हैं, न्यायपालिका क्या कर रही है”, “मेरा भाई कब्र में है, हत्यारा बाहर क्यों है”, “भाई का खून व्यर्थ नहीं जाने देंगे.”
पीड़ितों में से एक बुलबुल करीम, जिनके बेटे की मौत जुलाई आंदोलन में हुई थी, उन्होंने कहा, “एक साल बीत जाने के बाद भी हमें इंसाफ नहीं मिला. सरकार न्याय का मजाक बना रही है. हम देखते हैं कि आरोपी पैसे देकर जमानत पा रहे हैं और कानून सलाहकार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे.”
जुलाई आंदोलन में घायल हुए अमीनुल इस्लाम ने चेतावनी दी, “अगर जुलाई के घायलों को फिर से सड़क पर उतरना पड़ा, तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे. मृतकों और घायलों के परिवार किसी से नहीं डरते. सरकार को यह याद रखना चाहिए.”
मारे गए छात्र अहनाफ की मां सफात सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी की और मारपीट भी की. उन्होंने कहा, “पुलिस ने हमें गालियां दीं, जिन्हें मैं दोहरा भी नहीं सकती. उन्होंने मुझे लात मारी. हम यहां सिर्फ न्याय की मांग लेकर आए थे.”
हालांकि, रमना डिवीजन पुलिस के उपायुक्त मसूद आलम ने कहा कि पीड़ित परिवारों की मांगें अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी, लेकिन सड़क जाम से आम जनता को परेशानी हुई.
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्र आंदोलन हिंसक हो गया था, जिसके चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को अपदस्थ होना पड़ा. अगस्त 2024 में हसीना का अचानक सत्ता से बाहर होना वैश्विक स्तर पर बांग्लादेश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बड़ा झटका माना गया. सीना की विदाई के बाद से देश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान लगातार विरोध-प्रदर्शन और अराजकता का माहौल बना हुआ है.
–
डीएससी/
You may also like
शादीशुदा ज़िंदगी में फिर से लौटेगा जोश रात को सोने सेˈ पहले बस इतना सा पी लीजिए शहद और दूध वाला ये देसी नुस्खा फिर देखिए कमाल
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप होˈ जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
बिहार का मौसम 20 अगस्त: दक्षिण और मध्य बिहार के इन जिलों में तेज बारिश का संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
ज्ञान विज्ञान: जीनोम प्रॉजेक्ट बनाएगा साइंस फिक्शन को सच, जानिए कैसे
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93000ˈ के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा