मैड्रिड, 16 सितंबर . एथलेटिक बिलबाओ को 11 साल बाद चैंपियंस लीग में वापसी से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. मिडफील्डर बेनात प्राडोस को एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की गंभीर चोट लगी है. 24 वर्षीय प्राडोस पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान अपना बायां घुटना चोटिल करवा बैठे थे, जिसके चलते उन्हें पूरे सीजन बाहर बैठना पड़ेगा.
क्लब की ओर से बयान में कहा गया है, “एथलेटिक क्लब की मेडिकल टीम की तरफ से किए गए टेस्ट से पता चला है कि फर्स्ट-टीम खिलाड़ी बेनात प्राडोस के बाएं घुटने के एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) में गंभीर चोट आई है. जल्द ही सर्जरी की तारीख तय की जाएगी. प्राडोस की फिटनेस को लेकर नियमित अपडेट दिए जाएंगे.”
कोच अर्नेस्टो वाल्वरडे की रणनीति में प्राडोस को मिकेल जौरेगिजार और चोटिल इनिगो रुइज डी गैलारेटा के बाद सेंट्रल मिडफील्ड में तीसरी पसंद माना जाता था. उनसे चैंपियंस लीग, ला लीगा, कोपा डेल रे और स्पेनिश सुपर कप जैसे टूर्नामेंट्स में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही थी.
एथलेटिक की यूथ एकेडमी से निकले प्राडोस ने पिछले सीजन 45 मैच खेले थे. दूसरे डिवीजन की टीम मिरांडेस के लिए लोन से लौटने के बाद पिछले सीजन में 33 मैच खेले थे.
एथलेटिक क्लब Tuesday शाम अपने चैंपियंस लीग अभियान की शुरुआत प्रीमियर लीग टीम आर्सेनल के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा. इस मिडफील्डर की कमी को पूरा करने के लिए अर्नेस्टो वाल्वरडे एक और अनुभवी मिकेल वेस्गा और बी-टीम के एलेजांद्रो रेगो की मदद लेंगे.
चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण/लीग चरण में एथलेटिक क्लब ने आखिरी बार 2014/15 सीजन में हिस्सा लिया था. इससे पहले टीम 1998/99 में ही खेली थी.
स्पेनिश टीम ने पिछले सीजन यूईएफए यूरोपा लीग के लीग चरण में अपने सभी चार घरेलू मैच जीते थे. इसके अलावा, उन्होंने राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल के घरेलू मुकाबलों में रोमा को 3-1, जबकि रेंजर्स को 2-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन सेमीफाइनल के पहले चरण में उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
–
आरएसजी
You may also like
IND vs AUS: कप्तानी ही नहीं बल्लेबाजी का भी 0 अनुभव, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में कहीं बुरा ना फंस जाए
SMS Hospital Fire: अस्पताल अधीक्षक भाटी ने कहा आग से किसी की मौत नहीं, जो मरे वो पहले से सीरियस थे
ईमानदारी की मिसाल: ऑटो चालक ने लौटाया सोने से भरा बैग
UPSC CDS Result 2025: कहां और कैसे चेक करें यूपीएससी सीडीएस 2 का रिजल्ट? जल्द जारी होंगे नतीजे
शोभित ठाकुर हत्याकांड: मुरादाबाद पुलिस संग मुठभेड़ में चारों आरोपी घायल, शहर छोड़कर भाग रहे थे