New Delhi, 19 अक्टूबर . इंग्लैंड ने India के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है. इंग्लैंड के खेमे में दो अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
जेमिमा रोड्रिग्स इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं. उनके स्थान पर रेणुका सिंह को मौका दिया गया है. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम में सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल की वापसी हुई है. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि नैट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड की कमान संभाल रही हैं.
इंग्लैंड की टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 10 विकेट से जीता, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से शिकस्त दी. Pakistan के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा.
दूसरी ओर, प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से शिकस्त दी, जबकि Pakistan को 88 रन से हराया. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
India और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साल 1978 से अब तक कुल 79 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 41 रन से जीत दर्ज की. वहीं, टीम इंडिया ने 36 मुकाबले जीते. दोनों देशों के बीच 2 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं.
India की प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट` डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
क्या आपने बनवाया नया QR कोड वाला PAN 2.0? जानिए क्यों है जरूरी
टीवी इंडस्ट्री में 12 घंटे से ज्यादा शिफ्ट न हों, 8-10 घंटे पर्याप्त : कंवर ढिल्लों
तमिलनाडु : मानसून की बारिश के बीच सीएम स्टालिन ने की तैयारियों की समीक्षा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप