Mumbai , 20 सितंबर . Actress फातिमा सना शेख अक्सर अपनी फिल्मों और social media के जरिए फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. Actress ने Saturday को social media पर पोस्ट के जरिए फैंस से हिंदी सिनेमा की नई-पुरानी फिल्मों के सुझाव मांगे.
फातिमा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने मेहरून रंग की साड़ी के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पेयर किया है. कानों में बड़े-बड़े झुमके, हाथों में चूड़ी, आंखों में गहरा काजल, माथे पर छोटी-सी लाल बिंदी और हल्का-सा मेकअप उनके लुक को और निखार रहा है. वहीं, बालों को उन्होंने खुला छोड़ रखा है.
कैप्शन में फातिमा ने लिखा, “बताओ…आजकल क्या देख रहे हो? कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में सुझाव दें.”
फातिमा की इस पोस्ट को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं, वे इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्में ‘आप जैसा कोई’ और अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ थीं. फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, और नीना गुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में थे.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में विजय वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया. पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की पुरानी कोठियों की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें जुनून और अनकही चाहत की गहराई है.
फातिमा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं; उनका नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा जा चुका है. उनका पहले नाम आमिर खान के साथ जोड़ा गया था, फिर Actor आदित्य रॉय कपूर और अब उनकी अपकमिंग फिल्म गुस्ताख दिल के को-स्टार विजय वर्मा के साथ. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
नोएडा: ई-साइकिल योजना पांच साल में भी 'जीरो', 2 करोड़ खर्च कर बने 62 डॉक स्टेशन जमींदोज
एशिया कप सुपर-4 : दासुन शनाका का अर्धशतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 का लक्ष्य
मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग, देहरादून में हड़कंप!
पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: मुरलीधर मोहोल
मोबाइल में व्यस्त थी पत्नी,` बार-बार चाय बनाने के लिए कह रहा था पति, बना तो दी लेकिन…