अगली ख़बर
Newszop

तेज प्रताप ने तेजस्वी को जननायक मानने से किया इनकार, बोले- 'वो आज जो कुछ हैं, सिर्फ पिता की बदौलत'

Send Push

Patna, 25 अक्टूबर . बिहार चुनाव के बीच राज्य के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जननायक नहीं हो सकते, क्योंकि वे जो भी हैं, अपनी बदौलत नहीं बल्कि मेरे पिता की बदौलत हैं. ऐसे में उनको जननायक नहीं कहा जा सकता है. जब वे अपने बलबूते आएंगे तो सबसे पहले हम ही उनको जननायक बोलेंगे.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह लगातार महुआ का दौरा कर रहे हैं. बहुत अच्छा रिस्पांस आ रहा है. महुआ में प्लस पॉइंट यह है कि मेडिकल कॉलेज देने का काम हमने किया है. अब इंजीनियरिंग कॉलेज और स्टेडियम देंगे, जहां पर भारत-Pakistan का मैच भी होगा.

तेजस्वी यादव को नायक बताने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “जननायक राम मनोहर लोहिया हैं, कर्पूरी ठाकुर हैं, और लालू प्रसाद यादव जैसे बड़े नेता हैं. तेजस्वी यादव को अभी जननायक नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि तेजस्वी अपने बलबूते पर नहीं हैं, वह हमारे पिता के बलबूते पर हैं. जब वह अपने बलबूते पर हो जाएंगे, तो सबसे पहले जननायक हम ही कहेंगे.”

Prime Minister के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि एलईडी लाइट हमारी गाड़ी में लगी हुई है और ब्लैक बोर्ड भी हमारे पास है. हमारी गाड़ी में लालटेन नहीं, बल्कि एलईडी लाइट लगी हुई है. लालटेन युग का अंत हो जाएगा, इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “किसका अंत होगा किसका नहीं, वह समय बताएगा. हम न तो लालटेन में हैं और न ही राजद में हैं.”

जब तेज प्रताप यादव से यह पूछा गया कि अगर राजद उनको ऑफर देता है तो क्या वह घर वापसी करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि हम पद के लोभी नहीं हैं. अगर आरजेडी से हमें ऑफर मिलेगा तो हम ठुकराने का काम करेंगे.

जीतने के बाद क्या गठबंधन करेंगे? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “कभी नहीं करेंगे गठबंधन, कभी नहीं करेंगे.”

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी राजनैतिक कर्मभूमि महुआ विधानसभा के चेहराकला प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क के माध्यम से जनता जनार्दन से भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

उन्होंने चेहराकला प्रखंड के पार्षद और अलग-अलग पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच गण एवं प्रमुख नेताओं से आगामी चुनाव पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श किया.

साथ ही उन्होंने जनसंपर्क के दौरान अपने भाइयों-बहनों और बुजुर्गों से मुलाकात की, उनके यहां चाय नाश्ता किया. सभी जनता जनार्दन ने खुलकर अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया, जिसके लिए मैं आप सभी का हमेशा कृतज्ञ रहूंगा.

उन्होंने कहा कि महुआ विधानसभा को हमने महुआ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल देने का काम किया है, बेहतर सड़क देने का काम किया है, जिसे लेकर महुआ के लोगों में भारी खुशी और उत्साह है. जनसंपर्क के दौरान सभी लोगों द्वारा भारी जन समर्थन और सहयोग के लिए हम सदा आपके ऋणी रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि महुआ विधानसभा के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से तत्पर रहकर विकास से संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा. जनसंपर्क में सम्मिलित हमारे सभी युवा साथियों, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारण, और सभी बड़े बुजुर्गों का दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं. मैं आप सभी को वचन देता हूं कि अपने महुआ को अगले पांच वर्षों में विकसित महुआ बनाने का काम करूंगा.

एमएस/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें