Ahmedabad, 21 अक्टूबर . Gujarat में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम के चलते राज्य के कई हिस्सों में फिर से बारिश का माहौल बनने वाला है.
विभाग ने साफ किया है कि इस बार की बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी, लेकिन कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं. ऐसे में Gujarat में अगले एक हफ्ते तक बरसाती और सुहावना मौसम बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों जैसे साबरकांठा, महीसागर और अरावली में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
वहीं, विभाग का कहना है कि 25 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और यह असर धीरे-धीरे दक्षिण Gujarat, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों तक फैल जाएगा.
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो-प्रेशर सिस्टम Gujarat के मौसम पर सीधा असर डालेगा. यह सिस्टम अरब सागर की नमी के साथ मिलकर राज्य में बादल और बरसात का माहौल तैयार करेगा.
इसके साथ ही अपर एयर सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय हैं, जो मिलकर बारिश की स्थिति को मजबूत करेंगे.
मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खेतों में कटाई या फसल भंडारण कर रहे किसानों से कहा गया है कि वे फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि बारिश से नुकसान न हो. साथ ही ग्रामीण इलाकों में निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम अपडेट पर नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी तरह की दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी` जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए
अनुपम खेर ने मनाया 64वां जन्मदिन, पिता की याद में किया जश्न
गले में दोनो तरफ टॉन्सिल ने गोल-गोल गोटियाँ बना दी दर्द` बहुत होता है तो अपनाएँ ये अद्भुत उपाय जरूर पढ़े
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है घर से दूर?` तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
केवल 80 रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे` हुआ यह करिश्मा